
नवागांतुक ईओ सन्तोष कुमार मिश्रा का भाजपा नेता शरद वाजपेयी व सभासद गणों ने पटका पहनाकर किया स्वागत
इटावा- नगर पालिका में नवागांतुक ईओ सन्तोष कुमार मिश्रा का वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष शरद बाजपेयी ने सभासद गणों के साथ स्वागत किया।भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पटका पहनाकर एवं भगवान का चित्र देकर ईओ का स्वागत किया। जीत दुबे ने भगवान श्री राम की प्रतिमा देकर स्वागत किया, सभासद इकबाल,…