ऊर्जा मंत्री तोमर ने पूर्व महापौर एवं सांसद श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर की पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि

ग्वालियर 23 अगस्त 2025/ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व सांसद स्व. श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर की 25वी पुण्यतिथि के अवसर पर आनंद पर्वत पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि स्व. शेजवलकर ने ग्वालियर की सर्वांगीर्ण प्रगति के लिये जीवन भर प्रयास किया। ग्वालियर के विकास और आत्मनिर्भर ग्वालियर के निर्माण हेतु सदैव प्रेरित किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, श्री ध्यानेन्द्र सिंह, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर में सिटी फोरेस्ट के रूप में प्रशासन द्वारा हरि पर्वत और आनंद पर्वत को हरा-भरा करने का जो कार्य किया जा रहा है वह एक अनुकरणीय पहल है। समाज के सभी वर्गों को अधिक से अधिक संख्या में आकर यहाँ पर वृक्षारोपण करना चाहिए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों सहित नागरिकों ने बड़ी संख्या में वृक्षारोपण भी किया।
पूर्व सांसद स्व. श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर की प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण
ग्वालियर के नगर निगम मुख्यालय परिसर में स्थापित पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर स्व. श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गाय। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, श्री ध्यानेन्द्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Please follow and like us:
Pin Share