इटावा-शक्ति धाम समारोह स्थल महेरा चुंगी में भारत विकास परिषद पांचाल प्रान्त के अन्तर्गत इटावा जनपद की बैठक और सामाजिक परिवर्तन के पंच सूत्र विषय पर आयोजित संगोष्ठी आतिथ्य शाखा मुख्य शाखा इटावा के अध्यक्ष हरी शंकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मंचासीन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रान्त खण्डेलवाल क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विशिष्ट अतिथि विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक सेवा, प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय पांचाल प्रान्त, आलोक रायजादा प्रान्तीय महासचिव ने भारत माता और स्वामी विवेकानन्द के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। सभी लोगों ने खड़े होकर वन्देमातरम का सस्वर गायन किया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथि विक्रान्त खण्डेलवाल का संजय मिश्रा पूर्व प्रान्तीय महासचिव एवं शाखा अध्यक्ष हरी शंकर त्रिपाठी और विवेक कुलश्रेष्ठ का प्रान्तीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश उपाध्याय एवं डा. आर. एन. दुबे प्रान्तीय संगठन सचिव ने शाल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। बैठक में धर्मार्थ सेवा शाखा, तुलसी शाखा, मित्र शाखा, मुख्य शाखा इटावा, मुख्य शाखा जसवन्तनगर, विवेकानन्द शाखा भरथना, देवेन्द्र मणि शाखा बकेवर, महेवा मन्दिर शाखा महेवा के शाखा अध्यक्ष/सचिव ने अपनी अपनी शाखाओं की आख्या प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि खण्डेलवाल ने सामाजिक परिवर्तन के पंच सूत्र विषय पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि परिषद् की स्थापना 10 जुलाई 1963 को डा. सूरज प्रकाश जी ने की थी। स्थापना के 63 वर्ष पूर्ण करते हुए समाज में निरन्तर सेवा कार्य कर रही है। पंच सूत्र विषय पर गहन प्रकाश डालते हुए कहा कि हम ऐसे कार्य करें जिसमें समाज के वंचित और शोषित लोगों का विकास के साथ साथ उत्थान हो सके। हमें प्लास्टिक मुक्त भारत की संरचना करनी है। हमारे कार्यों से समाज में परिवर्तन होना चाहिए।विशिष्ट अतिथि विवेक कुलश्रेष्ठ ने कहा कि परिषद् लम्बे समय से समाज सेवा के कार्य कर रही है। विद्यालयों में छात्रों को संस्कारित बनाने के लिए भी कार्य करती है। इस अवसर पर सुन्दर व्यवस्था प्रदान करने के लिए बृज मोहन मिश्रा मालिक शक्ति धाम समारोह स्थल, महेवा शाखा अध्यक्ष मुकेश तिवारी का विक्रान्त खण्डेलवाल द्वारा उत्तरीय पहना कर स्वागत किया। बैठक में संजय मिश्रा पूर्व प्रान्तीय महासचिव, मुन्ना लाल वर्मा व राजेंद्र प्रसाद दीक्षित मार्गदर्शक द्वय, डा. आर. एन. दुबे प्रान्तीय संगठन मंत्री,श्रीमती डा. स्नेह लता उमराव प्रान्तीय गतिविधि संयोजक महिला सहभागिता,संजय गुप्ता प्रांतीय गतिविधि संयोजक सेवा, अश्वनी कुमार मिश्रा प्रान्तीय गतिविधि संयोजक सम्पर्क, हरी दत्त दीक्षित, महेश बाथम, बटेश्वरी दयाल प्रजापति, मधुर श्रीवास्तव, अरविन्द चौधरी, वीर शिरोमणि तिवारी, जन्मेजय पाण्डेय, मुकेश तिवारी, बृजराज पाण्डेय, नीलिमा चौधरी, लालजी प्रसाद दुबे, बी. के. सिंह, आशा राम मिश्रा, आनन्द प्रकाश नारायण दुबे, विवेक रंजन गुप्ता, नन्द कुमार यादव, सौरभ सक्सेना, प्रमोद कुमार पाण्डेय, निशा गुप्ता, चन्द्रशेखर सिंह , राम प्रकाश पाल, अनिरुद्ध कुमार चतुर्वेदी,राम सेवक सहित 95 लोग उपस्थित रहे। महिला शक्ति की उपस्थिति सराहनीय रही।कार्यक्रम का संचालन आलोक रायजादा प्रान्तीय महासचिव और धन्यवाद ज्ञापन इन्द्र नारायण पाण्डेय प्रान्तीय अध्यक्ष पांचाल प्रान्त ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ। सभी उपस्थित लोगों को मुख्य शाखा इटावा द्वारा स्वल्पाहार कराया गया।
भारत विकास परिषद् की बैठक व संगोष्ठी हुई सम्पन्न
