इटावा -समाजवादी पार्टी सपा ने इटावा जिला अल्पसंख्यक सभा के जिला सचिव के पद पर हैदर हुसैन की नियुक्ति का ऐलान किया है। यह फैसला पार्टी के प्रति उनकी लगन और कठिन मेहनत को देखते हुए लिया गया है इटावा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष फरहान शकील ने इस नियुक्ति की पुष्टि करते हुए कहा कि “हैदर हुसैन लंबे समय से पार्टी के स्वयंसेवक के रूप में सक्रिय रहे हैं और जमीनी स्तर पर उनका काम उल्लेखनीय रहा है। उनकी निष्ठा और समर्पण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हमें उम्मीद है कि अपनी नई भूमिका में वह अल्पसंख्यक समुदाय के बीच पार्टी की पहुंच और मजबूत करेंगे और उनकी आवाज़ को प्रभावी ढंग से उठाएंगे वहीं, इटावा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष फरहान शकील ने भी हैदर हुसैन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “उनकी नियुक्ति से जिले के अल्पसंख्यक मोर्चे को नई ताकत मिलेगी। हम सभी कार्यकर्ता मिलकर समाजवादी पार्टी के आदर्शों को आगे बढ़ाएंगे
सपा अल्पसंख्यक सभा के नए जिला सचिव के रूप में हैदर हुसैन की नियुक्ति की घोषणा
