इटावा-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कचहरी परिसर में झंडा रोहण किया।मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश और हर्षोल्लास से एक पर्व के रूप में मना रहा है। यह पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। सदर विधायक सरिता भदौरिया एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को शॉल, शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों आकाशदीप जैन समेत अन्य सैनानी गण को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने खास की यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
जिलाधिकारी ने कचहरी परिसर में किया झंडा रोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
