भिण्ड स्थित श्री श्री ज्ञान मंदिर, जो वेदविज्ञान महाविद्यापीठ बेंगलोर द्वारा संचालित है, वर्षों से गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी भदौरिया जी एवं समर्पित शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्टाफ इन बच्चों को न केवल पढ़ाता है, बल्कि उन्हें संस्कार, आत्मविश्वास और जीवन के मूल्य भी सिखाता है। उनका यह प्रयास इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रख रहा है।bआज, 15 अगस्त के पावन अवसर पर, जैन मिलन महिला चन्दना एवं मानवता परिवार के सदस्यों ने इन नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। सभी बच्चों को स्वल्पाहार के साथ तिरंगा झंडा भेंट किया गया, जिससे उनके चेहरों पर देशभक्ति और खुशी की अनोखी चमक देखने को मिली। इस अवसर पर श्री राजेंद्र भमड़ी, रिपुदमन सिंह भदौरिया, बबलू सिंधी, रोमा शर्मा, नीतू जैन, सुनीता जैन, अल्का जैन, अंजू जैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अनेकता में एकता ही भारत की पहचान है — वंदे मातरम्
स्वतंत्रता दिवस की आनंदमयी झलक
