स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान का सीएमएचओ ने किया शुभारंभ

ग्वालियर – ग्वालियर में स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में चल रहा है।
दिनांक 22 जुलाई से 16 सितंबर 2025 तक चलने वाले स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान का शुभारंभ आज दिनांक 22.07.25 को आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 28 ज्योति नगर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने किया गया,
इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अशोक खरे ,एस एम ओ डब्ल्यू एच ओ डाॅ.एम एस राजावत,एस.एम.ओ थाटीपुर डिस्पेंसरी डॉ. स्वेच्छा दंडौतिया , जिला मीडिया अधिकारी. आई.पी. निवारिया, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर श्री एम एस खान, जिला आईईसी सलाहकार श्रीमती शिखा सहाय, पब्लिक हेल्थ मैनेजर श्रीमती निर्मला राजौरिया, एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डॉ सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान 22 जुलाई से शुरू हो कर आगामी 16 सितंबर 2025 तक चलाया जाएगा। जिसमें 5 वर्ष तक के आयु के बच्चों की चिकित्सीय जांच की जाएगी । सभी टीकाकरण सत्रों/आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दस्तक अभियान की गतिविधियां संचालित की जाएंगी जो बच्चे उस दिन किसी कारणवश आंगनवाड़ी केन्द्र पर नहीं आ पाते हैं तो दूसरे दिन माप अप दिवस उनके घर जाकर अभियान के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएं प्रदान की जाएगीं, इस अभियान के अंतर्गत बच्चों में गंभीर कुपोषण ,एनीमिया, निमोनिया ,डिहाईड्रेशन ,(निर्जलीकरण )संक्रमण की पहचान, त्वरित उपचार और आवश्यकता अनुसार रेफरल के साथ-साथ विटामिन ए की दवा पिलायी जाएगी इसके साथ ही ओआरएस पैकेट व जिंक टेबलेट का वितरण भी किया जाएगा टीम द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों की माताओं एवं परिजनों को ओआरएस एवं जिंक टेबलेट के उपयोग को लेकर प्रशिक्षण और समझाइश दी जाएगी ।
प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अशोक खरे ने बताया कि अभियान के दौरान बच्चों में गंभीर कुपोषण की पहचान होने पर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में रेफर किया जाएगा ,एनीमिया की पहचान के लिए 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को डिजिटल हिमोग्लोबीनोमीटर से हीमोग्लोबिन की जांच कर प्रोटोकॉल अनुसार उपचार किया जाएगा , एचबीएनसी एवं एचबीवायसी के तहत गृह भेंट कर हाई रिस्क नवजातों एवं शिशुओं की पहचान करने के साथ ही उनकी निगरानी के लिए रेफरल की कार्यवाही की जाएगी। अभियान के सफल संचालन हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा मानिटरिंग भी की जा रही है

Please follow and like us:
Pin Share