श्रावण मास/काँवड़ यात्रा का रूट व रूट डायवर्जन प्लान

इटावा-श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे जनपद की सीमा में थाना चौबिया क्षेत्र से प्रवेश कर बसरेहर होते हुए फर्रुखाबाद अण्डर ब्रिज (NIH-2) के नीचे से भरथना चौराहा होते हुए फर्रुखाबाद ओवर ब्रिज से बायें मुड़कर साबितगंज, तहसील चौराहा,रंगलाल चौराहा से कुछ कांवड़िये नीलकंठ मन्दिर पर जलाभिषेक करते हैं, जबकि सर्वविदित है कि अधिकतर कांवड़िये भिण्ड (म०प्र०) के होते हैं जो बल्देव चौराहा से रामगंज, पचराहा, छैराहा, टी०टी० तिराहा होते हुए उदी चौराहा से चम्बल पुल पार कर थाना फूफ से होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करते हैं साथ ही जनपद आगरा की ओर जाने वाले कांवड़ यात्री उदी चौराहा से दाहिनी ओर मुड़कर थाना बढ़पुरा, पछायगांव होते हुए थाना चित्राहाट, बाह से आगरा में प्रवेश करते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों के आवागमन से कांवड़ियों के साथ दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है जिसके दृष्टिगत जनपद इटावा में श्रावण मास के मध्य पड़ने वाले सोमवारों को शनिवार की रात्रि 8 बजे से सोमवार को सायं 8 बजे तक निम्न प्रकार यातायात रूट डायवर्जन फर्रुखाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन जो बसरेहर, फर्रुखाबाद अण्डर ब्रिज (NH-2) होकर जाना चाहते हैं वह वाहन थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत करीं पुलिया से सैफई हवाई पट्टी होते हुए आईटीआई चौराहा (NH-2) इटावा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।इकदिल की तरफ से फर्रुखाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन आईटीआई चौराहा से सैफई हवाई पट्टी, करी पुलिया होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
बस स्टैण्ड से रोडवेज की बसें जिन्हें फर्रुखाबाद की तरफ जाना है वह चौधरी पेट्रोल पम्प, एसएसपी चौराहा, आटीआई चौराहा से सैफई हवाई पट्टी, कर्री पुलिया होते हुए अपनी गन्तव्य को जायेंगी।जो भारी वाहन लुहन्ना चौराहे से यमुना ब्रिज की तरफ से म०प्र० जाना चाहते हैं वह लुहन्ना चौराहा से सांई धर्मकांटा से सराय भूपत होते हुए NH से बकेवर, चकरनगर होते हुऐ अपने गन्तव्य को जायेंगे।जो भारी वाहन चकरनगर से इटावा शहर की तरफ जाना चाहते हैं वह NH- के माध्यम से बकेवर, इकदिल होते हुऐ अपने गन्तव्य को जायेंगे।काजी पम्प से आटो ई-रिक्शा साबितगंज की ओर नहीं जा सकेंगें । नौरंगाबाद चौराहा आटो ई-रिक्शा साबितगंज की ओर नहीं जा सकेंगें ।राजागंज से आटो/ई- रिक्शा बल्देव चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगें ।रामगंज चौराहा से तहसील चौराहा / साबितगंज की ओर आटो/ ई-रिक्शा नहीं जायेंगें कांवड यात्री श्रंगीरामपुर जनपद फतेहगढ़ से गंगाजल भर कर जनपद में थाना ऊसराहार से करीं पुलिया से थाना चौबिया से भर्थना चौराहा से गुरुतेगबहादुर ब्रिज से यू-टर्न साबितगंज से नया शहर से तहसील चौराहा से बल्देव चौराहा से राजागंज से पचराहा से छैराहा से टी०टी० तिराहा होते हुये अपने गंतव्य को जाते हैं

Please follow and like us:
Pin Share