Headlines

सिटी पब्लिक स्कूल मे समर कैंप किया गया आयोजित – डॉ० हरीशंकर पटेल

इटावा-सिटी पब्लिक स्कूल ब्रह्म नगर, में चार दिवसीय “समर कैंप”आयोजित किया गया।कैंप में विद्यालय के छात्र – छात्रों ने प्रतिभाग किया।चार दिवसीय कार्यक्रम में मानसिक गणित, कहानी सुनना, कला जादू, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, स्पेलिंग मेंटर, खेल प्रदर्शन, व अभिरुचि आदि कार्यकमों का प्रदर्शन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ हरि शंकर पटेल – “राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य” अपना दल (एस) / सम्मानित समाजसेवी ने कहा कि विद्यालय में आयोजित “समर कैंप”से छात्रों में आत्मविश्वास के साथ -साथ परस्पर संवादात्मक प्रक्रिया की शुरुआत होती हैं।जिससे विद्यार्थी अपने जीवन के साथ समाज को भी नई दिशा प्रदान करता हैं। उन्होंने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य कीबधाई दी।
विद्यालय के प्रबंधक दीप बिसारिया ने कहा कि छात्रों में आत्मविश्वास को बढ़ाने व कौशल को निखारने और अपने सहपाठी के सहयोग करने का मौका, ज्ञान के साथ मस्ती का जश्न मनाने का अवसर मिला।कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद देते हुए । सभी प्रतिभागी छात्रों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम को सफल बनाने में कु दीक्षा, कु मुस्कान, कु स्वेता, कु सृष्टि, संदीप कुमार, अनिल पांडे आदि ने अहम भूमिका निभाई । कार्यक्रम का संचालन दिव्यांश बिसारिया के द्वारा किया गया

Please follow and like us:
Pin Share