इटावा-कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित स्वर्गीय रामदास धनगर पिता,अरविंद प्रताप सिंह धनगर प्रांतीय महामंत्री कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला देवी यादव माता राजीव यादव प्रांतीय अध्यक्ष कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, सराय दयानत स्थित होटल देव कृष्णा इन में भव्य तरीके से संपन्न हुआ। इस कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त सरस्वती के वरद पुत्रों ने काव्य पाठ किया। इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के प्रारंभ में सदर की विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार “अन्नू गुप्ता” एवं अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्राचार्य श्री नाथूराम धनगर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात स्व० रामदास धनगर एवं स्व० श्रीमती शकुंतला यादव के चित्र पर माल्यार्पण किया। विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने दोनों आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की दोनों आत्माएं बहुत पवित्र एवं महान थी, इसी का प्रतिफल है कि उनके पुत्रों द्वारा उनकी स्मृति में इतने भव्य आयोजन कराये जा रहे हैं। समाज के अन्य लोगों को भी अपने माता-पिता की स्मृति में समाज उपयोगी रचनात्मक कार्य करते रहना चाहिए। अरुण कुमार “अन्नू गुप्ता”ने इस भव्य आयोजन के लिए कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की पूरी टीम को बधाई दी। पूर्व प्राचार्य नाथूराम धनगर ने कहा कि आज के समय में अपने पूर्वजों की स्मृति में इस प्रकार के आयोजन सिद्ध करते हैं कि देश नैतिक रूप से बहुत मजबूत दिशा में बढ़ रहा है।कवि सम्मेलन का प्रारंभ प्रतीक्षा चौधरी की सरस्वती वंदना से हुआ। उसके पश्चात सभी कवियों ने प्रभावशाली काव्य पाठ किया।काव्य पाठ करने वाले प्रमुख कवियों में डॉ कमलेश शर्मा, डॉ कुमार मनोज, डॉ अजय अंजाम औरैया, डॉ राजीव राज, सुश्री सलोनी राणा आगरा, पं० गोविंद माधव शुक्ल, इश्क सुल्तानपुरी, अवनीश त्रिपाठी, रौनक इटावी, डॉ वीरेंद्र शास्त्री मथुरा, निर्मल पांडे औरैया शामिल रहे। मुख्य वक्ता के रूप में पधारे डॉ कुश चतुर्वेदी ने भारत की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विरासत के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा आम जन मानस से अपील की कि अपने पूर्वजों का तर्पण सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से करना चाहिए। कवि सम्मेलन का संचालन डॉक्टर अजय अंजाम द्वारा किया गया।
कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कोषाधिकारी डोगरा शक्ति, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मोनिका पाल ,वित्त एवं लेखा अधिकारी राजकुमार यादव, जल कल अभियंता दुष्यंत सिंह वत्स एवं प्रोफेसर अनुपम पाल, प्रधानाचार्या श्रीमती रूबी यादव, निरीक्षक शिवराम सिंह यादव,बीमा सलाहकार सिद्धार्थ अर्जुन उपस्थित रहे।
कवि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के कई प्रांतीय कर्मचारी नेताओं ने प्रतिभाग किया जिनमें प्रमुख रूप से कुशल पाल सिंह बुलंदशहर, संदीप पांडे लखनऊ, कमल अग्रवाल कानपुर, नरेन्द्र सिंह लखनऊ,उमाशंकर गुप्ता अंबेडकर नगर,वीरेंद्र पाल सिंह जादौन एटा, डॉक्टर लव कुश पाल अजीतमल, वीरेश्वर यादव शिकोहाबाद, रामस्वरूप पाल झांसी एवं फूल सिंह पाल बुलंदशहर अवधेश तिवारी लेखाकार ,राहुल त्रिपाठी भरथना एवं नगर पालिका परिषद इटावा के वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद यादव, कर्मचारी नेता रण विजय सिंह प्रभक्ता मनोज यादव ,सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शशांक होलकर, तुषार धनगर,राजीव माल्मिक,रामविलास यादव,रामबाबू यादव, मंजीत कुमार, राकेश बाबू ,ध्रुव यादव ,अजय यादव, अक्षय कुमार,विनोद कुमार यादव, संजीव कुमार यादव, अनिल बाजपेई, आनंद शुक्ला, महेंद्र प्रताप, मनोज कुमार, संदीप त्रिपाठी, अरुण कुमार,इंदर सिंह ,आर्यन धनगर, श्रीमती नीतू यादव, श्रीमती लीना पाल,नीरा यादव, मीरा यादव,उपासना यादव, दीक्षा यादव, वैष्णो यादव, इस्ता यादव,श्रीमती रश्मि होलकर, शिखा पाल, प्रद्युम्न यादव, चंद्रकांत पाल, कृष्णकांत पाल, प्रीतम भारद्वाज, सुदीप कमल, राम कुमार शाक्य,अजय रॉय,पंकज चौधरी,राहुल कुमार , जयनारायण,संजीव कुमार ,शिव रतन,देवेंद्र सोलंकी, अनिल कुमार, आनंद यादव सहित दर्जनों एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा
कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित
