ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में दिनांक 14.05.25 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सी.एम.हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें सी.एम. हेल्पलाइन नोडल अधिकारी, जिला एवं ब्लॉक से भी सी.बी.एम.एम. ओ, बीपीएम , बीसीएम,डी.ई..ओ,
सी.एम.हेल्पलाइन प्रभारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा प्रशासन, जिला अस्पताल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, आयुष्मान भारत – निरामय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की सी.एम. हेल्पलाइन की समीक्षा की गई।
सीएमएचओ ने बैठक में सभी को यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि कोई भी सी.एम. हेल्पलाइन एल-1 पर अनअटेंड नहीं रहनी चाहिए यदि शिकायत बिना अटेंड किये हुए दूसरे लेवल पर पहुंच जाती है तो उस लेवल के संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही शिकायतें संतुष्टि पूर्वक बंद कराये जाने हेतु निर्देशित किया
सीएमएचओ कार्यालय में सी.एम.हेल्पलाइन की बैठक हुई संपन्न
