Headlines

आदर्श पत्रकार एकता ट्रस्ट की बैठक का किया गया आयोजन

इटावा- आदर्श पत्रकार एकता ट्रस्ट रजि०की बैठक अफ़ज़ाल अहमद अंसारी के आवास कहारान पुल पर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मो० शाहिद खान , विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश प्रभारी एस आर मसीह अतिथि सुरेंद्र बाबू पाल राष्ट्रीय सलाहकार की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार इश्तियाक कुरैशी ने और संचालन इकरार अहमद ने किया।आदर्श पत्रकार एकता ट्रस्ट रजि० की जिला कार्यकारिणी इस प्रकार है नदीम अहमद वारसी उर्फ राजू को जिला अध्यक्ष, कपिल यादव जिला प्रभारी, अफसर वारसी पहलवान जिला संरक्षक, हाजी अजीम वारसी जिला महासचिव इकरार अहमद जिला प्रवक्ता राजीव यादव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह चौहान जिला महामंत्री, विमल जैन महामंत्री, शानू महासचिव,मुमताज़ चौधरी जिला कोऑर्डिनेटर, हसनैन वारसी जिला विधिक सलाहकार, अभिनंदन जैन नंदू जिला सचिव, सुरजीत कुमार पांडेय, जिला सचिव,इदरीश फारूकी जिला सचिव, जाहिद वारसी जिला मोहम्मद सोहेल जिला सचिव, मु० इकरार जिला सचिव, इकबाल कुरैशी जिला मीडिया प्रभारी, आसिफ मुजफ्फर जिला संगठन मंत्री, अतिकुर रहमान कार्यालय मंत्री, जाहिद अंसारी को शहर अध्यक्ष बनाया गया है।
आदर्श पत्रकारिता ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद खान ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पत्रकारों की समस्याओं उनके अधिकारों, सुरक्षा एवं सामाजिक सम्मान के लिए सभी पत्रकारों को एक जुट रहकर कार्य करना चाहिए संगठन एक ऐसी ताकत है जो हर पत्रकार के अधिकारों की रक्षा करता है। उत्तर प्रदेश प्रभारी एस आर मसीह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़ है वर्तमान परिवेश में पत्रकारों को पत्रकारिता में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रभारी कपिल यादव ने कहा आज पत्रकारिता के क्षेत्र में असुरक्षा व राजनीतिक हस्तक्षेप जैसे मुद्दे गंभीर चिंता का विषय हैं। नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष नदीम वारसी उर्फ राजू ने कहा कि आदर्श पत्रकार एकता ट्रस्ट का उद्देश्य निष्पक्ष पत्रकारिता है कई चुनौतियों के कारण पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता नहीं करने दिया जाता ट्रस्ट के माध्यम से पत्रकारों की लड़ाई को लड़ा जाएगा। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि समाज के पीड़ित वर्ग को न्याय दिलाने में पत्रकारों की अहम भूमिका है पीड़ित वर्ग की समस्या को उठाकर न्याय दिलाने में ट्रस्ट का प्रयास रहेगा। जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा पत्रकारों के शोषण को रोकने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने का कार्य किया जाएगा।बैठक में रजनीश यादव,कपिल यादव, प्रेम माथु, रौनक इटावी, धर्मेंद्र यादव, जाहिद वारसी, मोहम्मद इकबाल कुरैशी, मोहम्मद इदरीश अंसारी, मोहम्मद इकरार, सुरेंद्र बाबू पाल, मोहम्मद शमशुल, त्रिलोकी सिंह चौहान, अफजाल अंसारी फिरोजाबाद अध्यक्ष अशरच खान, इदरीश फारुकी, इकरार अहमद, इश्तियाक कुरैशी,नसीम अहमद,आशिफ मुजफ्फर, समीम खान, शमशुल वारसी आदि मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share