Headlines

अकालगंज वार्ड चोक पानी की पाइप लाइन को साफ करायी-समाजसेवी गोररव नाथ वर्मा

इटावा- अकालगंज वार्ड पानी की कम प्रेशर से आने की सूचना मिलने पर समाजसेवी गोररव नाथ वर्मा ने जलकल टीम को बुलाकर अपनी उपस्थिति में पानी की पाइप लाइन को साफ कराया जो ईटों से चोक हो गई थी। समाजसेवी गोररव नाथ नर्मा ने कहा कि कुछ स्थान पर पानी कम प्रेशर से आने की सूचना मिली थी, जहां पाइप लाइन को खुदवाया वहां पाइप लाइन ईटों से चोक थी, जिसे खुलवाकर पानी के प्रेशर से साफ करा दिया है क्षेत्र की पानी की समास्यांए दूर हुई पानी का प्रेशर सभी के घरो तेजी से आ रहा

Please follow and like us:
Pin Share