Headlines

महिला थाने का एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण दिये दिशानिर्देश

इटावा-महिला थाना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया थाना प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, प्रभारी कार्यालय और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं की जांच की तथा कर्मचारियों से समस्याओं की जानकारी ली।
थाना परिसर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर तुरंत ध्यान दिया जाए। अभिलेखों को सुव्यवस्थित तरीके से रखा जाए और लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। महिला सुरक्षा से जुड़ी शिकायतो पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। एसएसपी संजय कुमार ने कहा कि महिला थाना एक संवेदनशील इकाई है, यहां की व्यवस्था पूर्णत पारदर्शी और प्रभावी होनी चाहिए। उन्होंने थाना प्रभारी निर्मला कुमारी को 24 घंटे के अंदर सुधारात्मक रिपोर्ट देने का भी आदेश दिया।
मिशन शक्ति एस आई आकांक्षा सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share