भिण्ड जिले में जल सहेजने की दिशा में प्रभावी कदम ग्राम पंचायत चौकी एवं सौरा में किया गया तालाब निर्माण

भिण्ड 25 जून 2025/जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत अटेर की ग्राम पंचायत चौकी एवं ग्राम पंचायत सौरा में जल संचयन के लिए तालाब का निर्माण किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में जल संचयन को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। तालाब निर्माण से वर्षा जल का संचयन कर जलस्तर को बेहतर बनाया जा सकेगा, इन तालाबों में बड़ी मात्रा में पानी स्टोरेज किया जाएगा। इससे जमीन में भी पानी संरक्षित होगा और स्टोर होने वाले पानी का किसान सदुपयोग कर पाएंगे तथा किसानों को विशेष रूप से सिंचाई हेतु एक पारंपरिक और सतत जल स्रोत उपलब्ध हो सकेगा।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरचानायें बनाकर बहते जल को रोकने का प्रयास जारी है

Please follow and like us:
Pin Share