ग्वालियर । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर टीम के पदाधिकारियों की बैठक गत दिवस जीवाजी क्लब ग्वालियर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता ने की जबकि कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। निर्णय लिया गया कि आगामी अप्रैल माह से व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिये कैट आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और इस आयोजन में प्राप्त होने वाली सभी समस्याओं को जिला प्रशासन, मध्यप्रदेश शासन आवयश्क्ता पडने पर केन्द्र सरकार को प्रेषित की जायेगी। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि हम टेªनिंग प्रोग्राम रखेगे, ई-बुलेटिन निकालेंगे, कैट के सभी पदाधिकारी प्रतिदिन एक घन्टा संगठन गतिविधियों में देंगे और संगठन को मजबूत करने के लिये हम हर सदस्य को साथ लेकर ग्वालियर के सभी प्रमुख बाजारों और सभी प्रकार के व्यापारियों को कैट से जोडेगे ।
इस अवसर पर कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर व्यापारिक समस्याओं का हल निकालेंगे और आवश्यक्ता पडने पर सडक पर संधर्ष करने की जरूरत पडी तो हम आन्दोलन भी करेंगे। इस अवसर पर दिलीप पंजबानी, महामंत्री विवेक जैन ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक में मयूर गर्ग, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अमित सेठी, अरूण बंसल, अंशुल तपा, दिनेश बंसल नितिन अग्रवाल मोनू, अशोक अग्रवाल, गोपाल जायवाल, आनिल पुनियानी, प्रतीक अग्रवाल हरिओम चौरसिया, योगेश अग्रवाल, डॉ सौरभ खण्डेलवाल आदि उपस्थित थे।
व्यापारियों की समस्याओं को हल करने के लिये कैट आपके द्वार कार्यक्रम अपै्रल माह से कैट की पदाधिकारी बैठक संपन्न
