Headlines

गुरुचरण भव्य मंगल अगवानी तीर्थ स्वरूप जिनालय सुमति धाम में आज मंगल प्रवेश हुआ

राजेश जैन दद्दू
इंदौर
आज सुबह नसियां से विहार कर श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागर, अप्रमित सागर, आराध्य सागर सहज सागर एवं छुल्लक श्रेयस सागर संसघ का भव्य मंगल प्रवेश तीर्थ स्वरूप जिनालय सुमति धाम में मंगल प्रवेश हुआ । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि गुरुचरण भव्य की मंगल आगवानी सुमति धाम के न्यासी सपना मनीष गोधा चिराग जैन अतिशय जैन विनीत जैन रिषी जैन एवं गांधीनगर जैन समाज, समर्पण समूह एवं गुरु भक्त परिवार के सदस्यों एवं महिला संगठन ने भव्य आगवानी कर गुरु देव की देशना का लाभ प्राप्त किया।

Please follow and like us:
Pin Share