मुरैना (मनोज जैन नायक) वर्षायोग कलश स्थापना समारोह में सूरत में आयोजित भव्य समारोह में अतिशय क्षेत्र टिकटोली कमेटी को पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस संत शिरोमणि समाधिस्थ आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक मुनिराजश्री अजितसाग़रजी महाराज का एक भव्य समारोह के साथ वर्षायोग कलश स्थापना समारोह मनाया गया । उक्त समारोह में श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन परमोदय तीर्थ टिकटोली दूमदार मुरैना की कमेटी को परम पूज्य गुरुदेव मुनिश्री अजितसागरजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ । इस पुनीत एवं पावन अवसर पर अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी मुरैना को पूज्य गुरुदेव को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
ज्ञातव्य हो कि पूज्य गुरुदेव का अतिशय क्षेत्र टिकटोली मुरैना में वर्ष……..में चातुर्मास हुआ था । पूज्यश्री की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से क्षेत्र पर नवीन जिनालय की आधार शिला रखी गई थी, साथ ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की एक नई इबारत लिखी गई थी । इस वर्ष मुनिश्री अजित सागर जी महाराज का चातुर्मास सूरत गुजरात में हो रहा है । पूज्य गुरुदेव के मंगल कलश स्थापना समारोह में अतिशय क्षेत्र टिकटोली के प्रतिनिधि मंडल ने अत्यंत ही श्रद्धा एवं भक्तिबके साथ शिरकत की । उक्त समारोह में राजेंद्र भंडारी (अध्यक्ष अतिशय क्षेत्र टिकटोली) ने अपने उद्वोधन में क्षेत्र के इतिहास की विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्र पर चल रहे निर्माण कार्यों का बखान किया ।
सूरत के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं इंडियन वूमेन फैशन के डायरेक्टर सुनील जैन बाहुबली साड़ी ने अपने निज निवास पर अतिशय क्षेत्र टिकटोली के प्रतिनिधि मंडल को खाने पर आमंत्रित कर सभी का बहुमान किया । मुरैना वाले महेशचंद जैन (बरेथा वाले) आदिनाथ साड़ी ने भी सभी लोगों का स्वागत सम्मान किया ।
प्रतिनिध मंडल में टिकटोली क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, महामंत्री ओमप्रकाश जैन जौरा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश जैन वरैया, राजकुमार वरैया, सीए दिव्यल जैन, दिलीप जैन जौरा, श्रीमती कमलेश भंडारी, मंजू वरैया, सुलेखा जैन, मंजू जैन आदि मुख्य रूप से शामिल थे ।
अतिशय क्षेत्र टिकटोली कमेटी को मिला गुरुदेव का आशीर्वाद, राजेंद्र भंडारी ने किया शास्त्र भेंट
