Headlines

आचार्य श्री जी के चित्र के साथ खिलवाड़ करने वाला गिरफतार

आचार्य श्री जी के चित्र के साथ खिलवाड़ करने वाला गिरफतार
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
जैन धर्म के परम पूज्य आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागरजी व महाराष्ट्र के कॅबिनेट मंत्री श्री नितेश जी राणे साहेब के फोटो के साथ भावनिक खिलवाड करने वाले ज्ञानेश्वर भागाजी गाडे वय 31 वर्षे गाव वरुड तालुका जाफराबाद महाराष्ट्र को माननीय मंत्री महोदय ने कल रात एस.पी. को फोन करके गिरफ़्तार कारवाया। जैन समाज ने एवं विश्व जैन संगठन एवं जिन शासन एकता संघ के राजेश जैन दद्दू, एवं मयंक जैन ने कहा कि गुरुवर के फोटो से छेड़छाड़ करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

Please follow and like us:
Pin Share