डबरा (मनोज जैन नायक) जैन मिलन के 59वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर जैन मिलन स्वंत्रत द्वारा आलोक ब्रदर्स स्वराज एजेंसी में एक सेवाभावना से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक एवं सकुशल संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में पक्षियों को प्रतिदिन दाना पानी डालकर जीवदया का संदेश देने हेतु सभी को प्रेरित किया गया । साथ ही गाय एवं अन्य पशुओं को चारा खिलाया गया ।जिससे जीवदया सेवा का वास्तविक रूप प्रकट हुआ ।
इस अवसर पर समाज के बुजुर्गो का सम्मान भी किया गया । सामाजिक क्षेत्र में लगातार अपनी सेवा देने वाले, सामाजिक कार्यो में लगातार योगदान देने वाले समाज के बुजुर्ग हम सबके प्रेरणा स्रोत श्री लख्मीचंद जैन एवं श्री यशवंत जी जैन (यशवंत फोटो स्टेट) का सम्मान कर उनके अनुभवों को प्रणाम किया गया । समाज में युवा वर्ग के लगातार अपनी सेवा देने वाले, मुनि सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले, सामाजिक कार्यों में सहयोग करने वाले नवीन अग्रवाल जी का भी सम्मान किया गया ।
जैन मिलन कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला पंचायत सदस्य भाजपा पूर्व महामंत्री श्रीमान केशव बघेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे श्रीमान बॉबी संधू पूर्व पार्षद एवं सुरभि ग्रुप के अध्यक्ष श्रीमान सत्येंद्र तिवारी जी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर ध्यानेद्र सिंह चौहान जी का भी स्वागत सम्मान किया गया
* स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महेंद्र जैन द्वारा किया गया । जिसमें शुगर , कॉल्स्टॉल आदि की जांच निशुल्क की गयी । सभी अतिथियों द्वारा जैन मिलन स्वंत्रत के इस कार्य की बहुत बहुत सराहना की गई । कार्यक्रम के बाद अतिथियों के स्वल्पाहार कराया गया ।
जैन मिलन स्वंत्रत डबरा के सदस्य अतिवीर दीपक जैन स्वराज ट्रेक्टर, वीर मनोज जैन एकांत, अतिवीर रीतेश जैन राजू , नवीन कुमार जैन सिद्धांत, शुभम जैन दीपू, देवेन्द्र जैन, दीपक जैन बिट्टू, महेंद्र जैन, अमित जैन आनलाइन, महिला अध्यक्ष पद्मा जैन सहित सभी लोग सम्मिलित रहे, ऐसे ही काँधे से काँधा मिलाकर चलेंगे, सेवा-परंपरा आगे भी निरंतर जारी रहे, ऐसी मंगलकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष अतिवीर दिनेश कुमार जैन एडवोकेट, मंत्री वीर नवीन जैन सिद्दांत, कोषाध्यक्ष वीर अमित जैन एमपी आनलाईन ने सभी का आभार व्यक्त किया