Top Newsमध्य प्रदेश
शहरी टीकाकरण सुदृढ़ीकरण हेतु नगर निगम कमिश्नर की अध्यक्षता में सिटी टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

ग्वालियर -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि कभारत शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शहरी टीकाकरण सुदृढ़ीकरण हेतु सिटी टास्क फोर्स की बैठक नगर निगम कमिश्नर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बाल भवन में आयोजित की गई ,बैठक में शहरी क्षेत्र ग्वालियर में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के बेहतर एवं संपूर्ण टीकाकरण किस तरह किया जाए इस पर चर्चा की गई , बैठक में यूनिसेफ की संभागीय टीकाकरण कंसलटेंट डॉ. शुभांगी द्वारा प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने बताया की ग्वालियर ग्रामीण का कुछ क्षेत्र शहर में आने एवं वार्ड बढ़ने से शहर की स्वास्थ्य संस्थाओं एवं एएनएम कि मैपिंग की जाना है साथ ही उन्होंने बताया कि जहां आशा कार्यकर्ता नहीं है वहां पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के कार्य कार्य करने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को इंसेंटिव दिया जाने का प्रावधान है ताकि टीकाकरण शत-प्रतिशत हो सके ,उन्होंने बताया कि 10000 की जनसंख्या पर एक एएनएम एवं 2500 की जनसंख्या पर एक आशा कार्यकर्ता की नियुक्ति के हिसाब से प्लानिंग की जाना है, संचालक टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि मीजल्स का टीका शत-प्रतिशत क्यों जरूरी है एवं शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से यह जानकारी हमें मिल जाए कि किसी बच्चे को बुखार के साथ शरीर पर लाल दाने दिख रहे हैं तो उसकी सूचना शीघ्र संस्था प्रभारी या एएनएम को मिल जाए ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके तथा उक्त शहरी क्षेत्र के प्लान में सभी प्राइवेट स्वास्थ संस्थाओं का सहयोग लिए जाना है ।
कमिश्नर नगर निगम श्री हर्ष सिंह ने उक्त बैठक में कहा कि शहरी क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण शत- प्रतिशत हो इसके लिए निगम का सहयोग पूर्ण रूप से रहेगा, टीकाकरण हेतु घर- घर सर्वे का कार्य का कराया जाए शहरी क्षेत्र के निजीअस्पतालों ,शिक्षा,महिला बाल विकास के साथ अन्य विभागों से भी डाटा लिया जाए तथा जहां पर एएनएम की कमी है वहां के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाए , में चाहता हूं हर स्थिति में बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण शत-प्रतिशत हो ,प्लानिंग में मॉनिटरिंग, लॉजिस्टिक आदि का विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आर. के.गुप्ता एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राहुल पाठक ने अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने महिला बाल विकास विभाग से शत् प्रतिशत सहयोग की बात कही, बैठक में आईएपी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।