Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेश

ऑटोमोबाइल के शोरूमों पर हथियार लेकर प्रवेश करने पर पाबंदी: पुलिस अधीक्षक

शिवपुरी लिंक रोड पर ऑटो मोबाइल शोरूमों की सुरक्षा के लिये पुलिस चौकी बनाने पर होगा विचार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की मुलाकात

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल से ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के डीलर्स ने मुलाकात कर यह अनुरोध किया कि ऑटोमोबाइल के शोरूम में हथियार लेकर प्रवेश करने पर पाबंदी हो। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने ऑटोमोबाइल डीलर्स की बात को गंभीरता पूर्वक सुना और बताया कि इसके लिये डीलर एसोसिएशन के लिखित प्रस्ताव पर वह अपनी अनुसंसा के साथ जिला मजिस्ट्रेट ग्वालियर श्री अक्षय कुमार सिंह से विधिवत आदेश कराकर शोरूमों में हथियारों के ले जाने पर प्रतिबंध लगाया जायेगा। ऑटोमोबाइल व्यवसायी हरिकांत समाधिया, श्याम गुप्ता, अभिजीत अत्रे, भरत नागपाल, के. जे. सिंह, उमेश गुप्ता, समर्थ अग्रवाल, निकुंज शिवहरे सहित अनेक व्यवसायी उपस्थित थे। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स कैट म.प्र. अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी, महामंत्री मनोज चौरसिया, आकाश जैन ने की।
ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के सदस्यों ने यह भी अनुरोध किया कि 8 किमी लंबी सड़क पर ऑटोमोबाइल के शोरूम एवं अनेक स्कूल संचालित है। अतः एक पुलिस चौकी एवं FRB वाहन 24 घंटे रहना आवश्यक है ताकि किसी भी घटना के समय सूचना प्राप्त होने पर तुरंत सहायता के लिये पुलिस उपलब्ध हो।
ग्वालियर की यातायात व्यवस्था से लेकर अनेक बिंदुओं पर चिचार-विमर्श हुआ और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने ऑटोमोबाइल डीलर्स को आश्वस्त किया कि वह भयमुक्त वातावरण में व्यापार करें, उनकी पूर्ण सुरक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि आप अपने यहां सीसीटीवी कैमरे वॉइस रिकॉर्डिंग के साथ लगवाये। स्टाफ के प्रवेश पर विधिवत निगरानी हो। कुछ सुरक्षा संबंधी चीजों का विशेष ध्यान सभी ऑटोमोबाइल डीलर्स करें।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था एवं सामाजिक कार्यों में शहर के व्यापार जगत का सदैव सहयोग मिलता है। पुलिस एवं व्यवसायी आपसी समन्वय से कार्य करेंगे तो उसके परिणाम अपेक्षाकृत अच्छे आयेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close