Breaking NewsTop Newsदेशप्रदेशमध्य प्रदेश
मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला में डॉ.शुक्ला बोले भारत सरकार का दिसम्बर 2023 तक खसरा व रूबैला का खत्म करने का लक्ष्य

ग्वालियर- यूनिसेफ एवं मध्य प्रदेश-शासन के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ग्वालियर के तत्वाधान में मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला/ प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होटल तानसेन ग्वालियर में दिनांक 18 मई 2023 को किया गया, कार्यशाला में संचालक टीकाकरण व राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार ने खसरा एवं रूबेला निर्मूलन हेतु दिसंबर 2023 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है इसके लिए 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को 9 माह एवं 16 माह से 24 माह तक लगने वाले खसरा के दोनों टीकों को 95% से अधिक लगवाना है उपरोक्त लक्ष्य प्राप्ति में मीडिया के माध्यम से जन सहयोग लिया जाना आवश्यक है । पूर्व में भारत देश में जिस प्रकार पोलियो का सफाया किया गया उसी प्रकार अब खसरा रूबेला मुक्त भारत बनाना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉक्टर मनीष शर्मा द्वारा शहरी टीकाकरण सुंदृणीकरण की आवश्यकता के संबंध में अवगत कराया , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर. के. गुप्ता ने आगामी 28 मई 2023 को पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दी जिसमें 0 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी।
इस अवसर पर यूनिसेफ के हेल्थ ऑफिसर डॉ. रविंद्र बांगल, संभागीय डिप्टी डायरेक्टर टीकाकरण डॉ.आर.के. शर्मा एवं यूनिसेफ के अरविंद गुलाटी के साथ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया तथा एफ.एम. रेडियो दूरदर्शन, आकाशवाणी के सम्मानीय प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
कार्यशाला के उपरांत टीकाकरण व राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉ. मनीष शर्मा ने प्रेस के सम्मानीय प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान किया