Top Newsउत्तर प्रदेश

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एक्टिविटी आधारित शिक्षण की कार्यशाला की गई

इटावा- पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एक्टिविटी आधारित शिक्षण की कार्यशाला की गई इन गतिविधि आधारित कार्यशाला में रॉकेट निर्माण, पेरिस्कोप कैलिडोस्कोप माइक्रोस्कोप टेलिस्कोप लेक्टोमीटर डांसिंग डॉल डायनेमो लेविएशन ऑफ पेंसिल आदि की ग्यारह गतिविधियों जनपद औरैया से पधारे बृजेश दीक्षित एवं मेरठ से पधारे अंजलि ढाका द्वारा अपने-अपने विज्ञान प्रसार भारत सरकार के विपनेट क्लब के अंतर्गत किए हैं जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं सम्मलित रही कार्यक्रम का संचालन गौरव यादव के द्वारा किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश यादव ,उप प्रधानाचार्य फ्रांसिस ने पूर्ण समय उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना विशिष्ट योगदान दिया। मुख्य अतिथि बृजेश दीक्षित द्वारा वयक्त किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close