Top Newsमध्य प्रदेश

श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव आज

आचार्य श्री सन्मति सागर महाराज जी की शिष्या आर्यिका श्री 105 सृष्टि भूषण माताजी संसंघ मिलेगा सानिध्य

अंबाह। जैन धर्म के 24 वे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव आज विभिन्न धार्मिक एवं सांस्क्रतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा
जैन समाज अंबाह के अध्यक्ष जिनेश जैन द्वारा द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव आज सोमवार को मनाया जाएगा श्री जैन के अनुसार भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती का भव्य आयोजन श्री सृष्टि भूषण माताजी एवं विश्वयश मति माताजी के सानिध्य में होगा जिसमे विभिन्न महिला संगठन एवं बालिका मंडल द्वारा जैन धर्म के सिद्धांतों पर आधारित झांकिया स्वयं ही तैयार की जाएगी इस मौके पर रात्रि काल में जैन बगीची में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें वीर रस के कवि शहनाज हिंदुस्तानीअजमेर, मारुति नंदन जयपुर,शिवम आजाद, आरफा शबनम आगरा सहित अन्य कवि काव्य पाठ करेंगे इसी दिन दोपहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमे भगवान महावीर स्वामी को रथ पर विराजमान कर भव्य चल समारोह निकलेगा चल समारोह में सबसे आगे घोड़ों पर पचरंगी धर्मध्वजा लेकर युवा साथी सवार होंगे । महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर मंगलगान करती हुई चलायमान रहेगी । पुरुषवर्ग सफेद वस्त्रों में सिर पर टोपी एवं गले में पीत पट्टिका डाले भक्ति नृत्य प्रस्तुत करेंगे । चल समारोह के दौरान विभिन्न स्थानों पर भगवान महावीर स्वामी की आरती उतारी जाएगी एवं भव्य अगवानी की जाएगी इस रथयात्रा में एटा का मयूर बैंड आकर्षण का केंद्र रहेगा शोभायात्रा के उपरांत जैन बगीची की पांडुक शिला पर भगवान महावीर स्वामी का मंत्रोच्चारण के मध्य जलाभिषेक किया जाएगा । शाम को महा आरती, शास्त्र सभा के पश्चात बालक रूप भगवान महावीर का पालना झुलाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close