Top Newsमध्य प्रदेश
आर्यिका श्री सृष्टि भूषण माताजी संसंघ सानिध्य 31 मार्च को होगा समस्त मंडलों का सम्मान समारोह

अम्बाह। परम पूज्य समाधिसम्राट आचार्य 108 श्री सुमति सागर जी महाराज के परम सुयोग्य शिष्य परम पूज्य त्रिलोकतीर्थ प्रणेता आचार्य 108 श्री विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराजएवं परम पूज्य सराकोध्दारक राष्ट्र संत आचार्य 108 श्री ज्ञान सागर जी महाराज के दीक्षा दिवस के शुअवसर पर उनकी परम सुयोग्या
शिष्या जिनधर्म प्रभाविका आर्यिका रत्न 105 श्री सृष्टि भूषण माता जी की पावन प्रेरणा एवं सानिध्य मे आयोजित गुरु दीक्षा दिवस दिनांक : 31 मार्च 2023 शुक्रवार एवं श्री सर्वतोभद्र स्वयंभू महामंडल विधान के सहयोगी समस्त मंडलों का सम्मान समारोह सकल दिगम्बर जैन समाज अम्बाह कार्यक्रम उपरांत स्वल्पाहार की भी व्यवस्था है।
खबर हर पल से पंकज जैन की रिपोर्ट