Top Newsमध्य प्रदेश
कलेक्टर सिंह ने पुलिस थाना ठाठीपुर व मुरार पहुँचकर अपनी मौजूदगी में परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना कराए पेपर
कड़ी निगरानी एवं गोपनीयता के साथ परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाये गए प्रश्न पत्र

ग्वालियर
कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस थाना ठाठीपुर व मुरार पहुँचकर अपनी मौजूदगी में परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना कराए पेपर
कड़ी निगरानी एवं गोपनीयता के साथ परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाये गए प्रश्न पत्र
ज़िला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी विभिन्न थानों व परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचे
सभी परीक्षा केन्द्रों पर अलग अलग अधिकारी व पटवारी हैं तैनात
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जा रही हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह मंगलवार को सुबह पुलिस थाना ठाठीपुर व मुरार पहुँचे और अपनी मौजूदगी में विधिवत रूप से प्रश्नपत्र के बॉक्स निकलवाकर पूरी गोपनीयता और कड़ी निगरानी के साथ संबंधित परीक्षा केन्द्रों तक भिजवाये।
जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न अनुविभागों के एसडीएम सहित अन्य राजस्व अधिकारी भी बोर्ड परीक्षाओं को सुव्यवस्थित ढंग से सम्प्पन कराने के लिए पुलिस थानों व परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचे हैं।
ज्ञात हो जिले में बनाए गए सभी 92 परीक्षा केन्द्रों तक कड़ी निगरानी एवं पूरी गोपनीयता के साथ प्रश्नपत्र पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस थाने से प्रश्नपत्र निकालने से लेकर और पूरी गोपनीयता के साथ परीक्षा केन्द्र पर प्रश्नपत्र खुलने तक की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हर थाने व केन्द्र पर पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।