Top Newsनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजनीति

कांग्रेस न डरी हे न डरेगी, आजादी संविधान लोकतंत्र की रक्षा करेगी: दिग्गविजय सिंह

ग्वालियर 26 मार्च। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का हजीरा स्थित इंटक कार्यालय पर पधारने पर कंाग्रेस के संभागीय प्रवक्ता सौरभ सिंह तोमर के नेतृत्व में संभागीय मीडिया सेंटर के बाहर भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर शील खत्री, अशोक प्रेमी, ओमकार सिंह राठौर सहित हजारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्वागतकर्ताओं को संदेश देते हुए मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि कंाग्रेस न डरी है न डरेगी, आजादी और संविधान की रक्षा करेगी, राहुल गांधी बलिदान और त्याग देने वाले परिवार का खून है और जिस साजिश के साथ भाजपा की केन्द्र सरकार आनन फानन में संविधान को ताक पर रखकर तानाषाही पूर्ण तरीके से राहुल गाधी के खिलाफ कार्यवाही की हे उसेे जन जन तक ले जाए आज संविधान लोकतंत्र और आजादी खतरे में है सभी काग्रेस कार्याकर्ता जो जहां रहता है वह जनता के बीच जाए और भाजपा को बेनकाब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close