Top Newsमध्य प्रदेश
मुरेना में 3 अप्रैल को मनाया जाएगा महावीर जन्म कल्याणक
नरेश जैन टिल्लू संयोजक मनोनीत

मुरेना (मनोज नायक) भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव 03 अप्रैल को विभिन्न धार्मिक एवं सांस्क्रतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा ।
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मन्दिर कमेटी मुरेना के उपाध्यक्ष अभिषेक जैन टीटू (आलोक प्रेस) द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव 03 अप्रैल को मनाया जाएगा । गत दिवस आयोजन की रूपरेखा बनाने हेतु श्री प्रेमचंद जैन (बन्दना साड़ी) की अध्यक्षता में सकल जैन समाज मुरेना की आम पंचायत बुलाई गई जिसमें नरेश जैन टिल्लू (गढ़ी वाले) को संयोजक मनोनीत किया गया ।
महावीर जयंती संयोजक नरेश जैन टिल्लू
आम पंचायत के निर्णयानुसार इसवार महावीर जयंती के चल समारोह में बाजारू झांकियों को सम्मिलित नहीं किया जाएगा । जैन धर्म के सिद्धांतों पर आधारित झांकिया स्वयं ही तैयार की जाएगी । महावीर जयंती से पूर्व रविवार 02 अप्रैल को प्रातःकालीन वेला में प्रभातफेरी निकाली जाएगी । शाम को महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । सोमवार 03 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । भगवान महावीर स्वामी को रथ पर विराजमान कर विशाल एवं भव्य चल समारोह निकलेगा । चल समारोह में सबसे आगे घोड़ों पर पचरंगी धर्मध्वजा लेकर युवा साथी सवार होंगे । महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर मंगलगान करती हुई चलायमान रहेगी । पुरुषवर्ग सफेद वस्त्रों में सिर पर टोपी एवं गले में पीत पट्टिका डाले भक्ति नृत्य प्रस्तुत करेंगे । चल समारोह के दौरान विभिन्न स्थानों पर भगवान महावीर स्वामी की आरती उतारी जाएगी एवं भव्य अगवानी की जाएगी । बड़ा जैन मंदिर मुरेना से रथयात्रा प्रारम्भ होकर गोपीनाथ की पुलिया, गर्ल्स स्कूल, जीवाजी गंज, एम एस रोड, पुल तिराहा, हनुमान चौराहा, स्टेशन रोड, शंकर बाजार, सदर बाजार, सराफा बाजार, लोहिया बाजार होती हुई बड़े जैन मंदिर पहुँचेगी ।
बड़े जैन मंदिर जी में भगवान महावीर स्वामी का मंत्रोच्चारण के मध्य जलाभिषेक किया जाएगा । शाम को महा आरती, शास्त्र सभा के पश्चात बालक रूप भगवान महावीर का पालना झुलाया जाएगा ।
अहिंसा का संदेश जन जन तक पहुँचाने वाले महावीर भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सकल जैन समाज के वात्सल्य भोज का आयोजन रखा गया है । इस दिन जैन समाज की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से जिला चिकित्सालय में फल वितरण, बृद्धाश्रम सहित अनेकों सार्वजनिक स्थानों पर भोजन वितरित किया जायेगा ।