Top Newsमध्य प्रदेश

कैट ने ग्वालियर के मास्टर प्लान पर मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखे

मास्टर प्लान सिटी बनाने के लिये सभी की राय का सम्मिलित करना जरूरी

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ग्वालियर में मास्टर प्लान को लागू करने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री द्वय नरेन्द्र सिंह तोमर एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर मांग की है कि ग्वालियर में मास्टर प्लान शीध्र लागू होना चाहिये। किसी भी शहर का मास्टर प्लान उस शहर के विकास के लिये महत्वपूण होता है अतः उसको बनाते समय सभी स्टिक होल्डर की राय लेना जरूरी है। कोलोनाइजर, बिल्डर्स, व्यापारिक संगठन, औ़द्योगिक संगठन, सामाजिक संस्थाऐं हर वर्ग की राय उसमें शामिल हो।
कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, महामत्री रवि गुप्ता, सेन्ट्रल जोन चैयर मैन मुकेश अग्रवाल, जिला संयोजक दीपक पमनानी ने मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री को लिखे पत्र मेें कहा है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अनुसार जिस भी शहर का निर्माण हो पूरे प्लान के अनुसार हो और ग्वालियर शहर का भी एक प्लान सिटी बनाने के लिये हमें सोचना चाहिये।
कैट पदाधिकारियों ने कहा कि आजादी से पहले तत्कालीन सिंधिया शासकों ने ग्वालियर को एक प्लान के रूप में तैयार किया था जिसमें दाल बाजार, नया बाजार, सराफाबाजार, डिजाइन किया गया। वर्तमान समय में यातायात के दबाब के कारण हमें बाजारों का विस्तार करना होगा और ट्रान्सपोर्ट नगर जैसे वाहनों के प्रवेश पर पावंदी रखना है। अतः हमें नवीन ट्रान्सपोर्ट नगर को भी प्लान के रूप में लाना होगा और शहर के चारों प्रमुख द्वारांे के समीप यातायात व्यवस्था सुगम हो यह आगामी प्लान में लेना होगा। कोमर्शियल एवं आवासीय क्षेत्रों का निर्धारण लोगों की राय के अनुसार हो और मास्टर प्लान लागू हो ताकि 18 फुट चौडी रोड पर व्यवसायिक उपयोग की अनुमति प्राप्त हो सके। कैट इसके संबंध में शीघ्र ही प्रदेश सरकार के अधिकारियों एवं मंत्रीगणों से प्रतिनिधि मण्डल के रूप मे ंभेंट कर मास्टर प्लान लागू करने के लिये प्राथर्ना करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close