BusinessTop Newsमध्य प्रदेश

महिला दिवस के अवसर पर महिला उद्यमी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 18 मार्च को

आशीष तिवारी मुख्य अतिथि होंगे। ग्वालियर में महिला उद्यमी किलिस्टर बनाने पर होगी चर्चा

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर महिला विंग द्वारा महिला उद्यमी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 18 मार्च शनिवार को सांय 4.00 बजे होटल रॉयल-इन सिटी सेंटर ग्वालियर पर किया गया है। सम्मेलन का शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी करेंगे।
कैट महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती साधना शाडिल्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती कविता जैन, स्टेट कोर्डिनेटर कमेटी सदस्य श्रीमती निरूपमा मालपानी, कैट प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती रीनागांधी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी जिसमें ग्वालियर में महिला उ़द्यमी किलिस्टर बनाये जाने को लेकर विचार विमर्श होगा और इसकी प्रक्रिया की जानकारी सीए राजेश गुप्ता एवं जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबन्धक राजेन्द्र सिंह देंगे।
महिला उद्यमी सम्मेलन में जो महिलाऐ अभी व्यवसाय कर रही है उन्हें आमंत्रित किया गया है साथ ही इस समय जो अपने परिवार के व्यवसाय में सहयोग करना चाहती है अथवा नया व्यवसाय शुरू करना चाहती है, उन्हें भी आमत्रित किया गया है। सम्मेलन में प्रवेश पूर्णतः निशुल्क है।
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रीनागांधी ने बताया कि इस अवसर पर उद्यमी महिलाआंे का सम्मान भी किया जायेगा। गहना ज्वेलर्स के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती महिमा तारे, श्रीमती सीमा सिंह भदौरिया, सीए शुभांगी चतुर्वेदी, श्रीमती नीतेश जैन भिण्ड, श्रीमती शिल्पी जैन मुरैना का सम्मान किया जायेगा। अतिथि वक्ता के रूप में लीड बैंक मैनेजर सुशील कुमार, मैनेजमेंट कन्सलटेंट अजय चौपडा महिला उद्यमियों को कैसे व्यापार शुरू करना है, कैसे कैट महिला उद्यमियों के सहयोग में रहेगा, बैंकिग प्रावधानों के तहत किस प्रकार आर्थिक सहयोग मिलेगा, म.प्र.शासन की किस योजना के तहत महिला उद्यमी लाभान्वित होगी इस पर विस्तृत चर्चा होगी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गहना ज्वेलर्स ग्रुप के संचालक राकेश मंगल, शरद मंगल, चंचला मंगल, स्टेट एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य आकाश जैन, नीलांशा जैन उपस्थित रहेंगे।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर महिला विंग के सभी सदस्यों ने महिला उ़द्यमियों से आग्रह किया है कि वे सम्मेलन का अधिक से अधिक लाभ उठायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close