Top Newsमध्य प्रदेश
शिशु एवं मातृ मृत्यु दर पर अंकुश लगाने के लिये गर्भवती माताओं का त्वरित पंजीयन कराएँ
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने दिए निर्देश, कम टीकाकरण वाले क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों को मिलेंगे कारण बताओ नोटिस

ग्वालियर 16 मार्च 2023/ गर्भवती माताओं एवं शिशुओं का त्वरित पंजीयन करें। शुरू में ही पंजीयन हो जाने से टीकाकरण सहित सभी प्रकार की स्वास्थ्य जाँचें सहजता से हो जाती हैं। फलत: स्वाभाविक रूप से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर प्रभावी अंकुश लगता है। यह बात कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कही। उन्होंने जिस क्षेत्र में टीकाकरण कम है उस क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी एवं एएनएम इत्यादि कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी बैठक में दिए।
गुरूवार को यहाँ जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने गूगल मीट के माध्यम से हर गर्भवती माता के परिवार से संवाद करने पर विशेष बल दिया। साथ ही निर्देश दिए कि संवाद के माध्यम से परिवार तक यह संदेश पहुँचाएँ कि गर्भवती एवं धात्री माताओं को कब-कब अपना व अपने शिशु का टीकाकरण कराना है और कौन-कौन सी सावधानियाँ बरतनी है।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि शासन स्तर से स्वास्थ्य सेवाओं के लिये धनराशि या स्वीकृति की अपेक्षा है तो चुप न बैठकर उनके हस्ताक्षर से पत्र लिखवाएँ। साथ ही विभाग से सतत संपर्क बनाए रखकर स्वीकृति प्राप्त करने के प्रयास करते रहें।
बैठक में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, क्षय व कुष्ठ निवारण, खसरा टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना व दस्तक अभियान सहित लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास श्री राहुल पाठक, सिविल सर्जन डॉ. आर के शर्मा व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
जिले के एनआरसी की क्षमताओं का उपयोग न होने पर जताई नाराजगी
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रों (एनआरसी) की समीक्षा के दौरान इन केन्द्रों में क्षमता के अनुरूप कम बच्चे भर्ती होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कुपोषण निवारण में एनआरसी अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास विभाग का अमला आपसी समन्वय बनाकर एनआरसी में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराएँ।
रोगी कल्याण समिति के मद से मरीजों, चिकित्सकों व स्टाफ के लिये जुटाएँ सुविधाएँ
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय मुरार में रोगी कल्याण समिति के मद से मरीजों, चिकित्सकों व पैरामेडीकल स्टाफ के लिये कूलर एवं बैंच व कुर्सियाँ इत्यादि का इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिये भी निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर धनराशि खर्च की जा सकती है।
मीजल्स – रूबेला मुक्त भारत बनाने का लिया सामूहिक संकल्प
बैठक में मौजूद सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने 9 माह से 5 वर्ष तक के हर बालक एवं बालिका के दाहिने बाजू में पीड़ा रहित एमआर के दो टीके लगवाकर मीजल्स व रूबेला जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाने और दिसम्बर 2023 तक भारत को मीजल्स-रूबेला मुक्त बनाने का संकल्प लिया।