Top Newsमध्य प्रदेश
गुरुमां के मुरार की ओर बढ़ते कदम, 19 मार्च को मुरार में भव्य मंगल प्रवेश

मुरेना (मनोज नायक) ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात जैन साध्वी आर्यिका संघ का विहार मुरार (ग्वालियर) की ओर चल रहा है । पूज्य आर्यिका संघ का भव्य मंगल प्रवेश उपनगर मुरार में 19 मार्च को प्रातःकालीन वेला में होगा ।
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर कमेटी के कोषाध्यक्ष राजकुमार जैन (खड़ियाहार वाले) ने जानकारी देते हुए बताया कि परम पूज्य गुरुमां गणिनी आर्यिका श्री लक्ष्मीभूषण माताजी एवं स्वस्तिधाम प्रणेत्री गुरुमां गणिनी आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ का मंगल पद विहार मुरेना से मुरार के लिए हो गया है । पूज्य आर्यिका संघ का आज प्रातः 07.00 बजे जैन मंदिर बानमोर से रायरू के लिये विहार होगा । आज की आहारचर्या श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय-रायरू पर सम्पन्न होगी । ग्वालियर के उपनगर मुरार में रविवार 19 मार्च को प्रातः पूज्य आर्यिका संघ का भव्य मंगल प्रवेश होगा । आज गुरुमां के विहार में मनोज नायक, सुनील जैन पुच्ची, मनेंद्र जैन रानू, सतीश जैन वरहाना, धर्मेंद्र जैन, सुनीत जैन ठेकेदार, प्रदीप बरैया, योगेश जैन (खोआ वाले), जैन युवा सेवा मंडल मुरार के मनोज जैन, अभिषेक जैन, महेंद्र जैन, आशीष जैन, अंकुश जैन, रजत जैन, गौरव जैन बाबा, पारस जैन, मुकुल जैन, मनीष जैन, अभिनव जैन, अभिषेक जैन लाला, अर्पित जैन, राजेश जैन लाला मित्र मण्डल के राजेश जैन, विपुल जैन सहित अनेकों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।