Top Newsमध्य प्रदेश

नोडल अधिकारी 108 ने भितरवार में किया जननी एक्सप्रेस का निरीक्षण , 2 दिन में पंखे लगवाने के दिये निर्देश

ग्वालियर- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि कलेक्टर ग्वालियर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में 108 एंबुलेंस के जिला नोडल अधिकारी आई.पी.निवारिया ने सोमवार को भितरवार लुकेशन की जननी एक्सप्रेस नम्बर ( सी.जी. 04 एन.व्ही.-6455 ) एम्बुलेंस का निरीक्षण भितरवार में किया जिसमें उन्होंने ऑक्सीजन , डिलीवरी किट, प्राथमिक उपचार किट आदि चीजों के अलावा साफ-सफाई और ड्राइवर के लायसेंस आदि की जांच की जिसमें लगभग सभी चीजें संतोष जनक मिली, लेकिन एंबुलेंस में पंखा नहीं पाया जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की कि गर्मी के समय में गर्भवती महिला बिना पंखे के कैसे अस्पताल जाएगी उन्होंने संबंधित एम्बुलेंस के चालक को 2 दिन के अंदर पंखा लगाकर फोटोग्राफ भेजने के निर्देश दिए साथ ही यह भी निर्देश कहा की प्रतिदिन व समय-समय पर वाहन की साफ – सफाई करते रहें, आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहें ,उन्होंने चेतावनी भी दी कि किसी भी गर्भवती महिला और धात्री महिला को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए अगर ऐसी स्थिति पाई गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close