Top Newsमध्य प्रदेश
श्री सर्वतोभद्र महामंडल विधान एवं विश्व शान्ति महायज्ञ हेतु 15 मार्च को होगी विशेष मीटिंग

जैन बगीची में आर्यिका सृष्टि भूषण माताजी के सानिध्य में श्री सर्वतोभद्र महामंडल विधान एवं विश्व शान्ति महायज्ञ 16 मार्च से 26 मार्च तक होने वाले आयोजन में कार्यकारी बनाने हेतु एक दिनांक 15.3.2023 दिन बुधवार को सुबह 9 बजे जैन बगीची में मीटिंग रखी गई है
खबर हर पल से पंकज जैन की रिपोर्ट
शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जिनेश जैन ने बताया है कि अम्बाह नगरी में जनकल्याण विश्वशांति की कामना हेतु 16 मार्च से 26 मार्च तक एक विधान का आयोजन किया जा रहा है । श्री सर्वतोभद्र स्वयंभू महामंडल विधान की व्यवस्थाओं की मीटिंग का आयोजन जैन बगीची में आज शाम 7 बजे आर्यिका श्री सृष्टिभूषण माताजी एवं श्री विश्वयशमती माताजी के सान्निध्य में किया जा रहा है
अतः सभी से निवेदन है कि मीटिंग में सभी युवा साथी, पुरुष,बालिका,महिला वर्ग पधारने का कष्ट करें।
निवेदक- सकल दिगंबर जैन समाज अंबाह
जिनेश जैन
अध्यक्ष जैन मंदिर कमेटी अम्बाह