Top Newsमध्य प्रदेश
राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर होली मिलन समारोह संपन्न सभी ने आपस में गुलाल लगा कर व फूल होली खेली

पोरसा। श्री नागाजी मंदिर परिसर में स्थित राज राजेश्वरी मां केला मैया के मंदिर पर आज भक्त मंडल के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने आपस में गुलाल का तिलक लगाकर के फूलों से फूल होली खेली तथा उसके अपराहंत मंदिर की ओर से सभी को प्रसाद स्वरूप ठंडाई का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 2 सैकड़ा से अधिक महिला एवं पुरुष भक्त शामिल हुए,,,,,,,,
आज पोरसा श्री नागाजी मंदिर परिसर मे कैला देवी भक्त मंडल , महिला भक्त मंडल के द्वारा कैला देवी मंदिर पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे नागाजी धाम मंदिर के महामंडलेश्वर महंत श्री श्री 1008 रामलखन दास जी महाराज नागाजी सरकार, राजकुमार व्यास, पुजारी पवन कटारे , भाजपा नगर मंडल पूर्व अध्यक्ष अन्नू गुप्ता, डॉक्टर पीसी गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष साहिब सिंह तोमर , भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, प्रभारी महंत शिवचरण दास महाराज, आलोक गुप्ता, श्रीनिवास गुप्ता एडवोकेट, राकेश उपाध्याय ,डॉक्टर गिर्राज जाटव, पवन शर्मा, सूरज तोमर, रमाकांत शर्मा ,मुकेश गोयल ,श्री कृष्ण गुप्ता, श्री भगवान गुप्ता, राजकिशोर सिंह तोमर, मंदिर व गणमान्य नागरिक भाजपा के वरिष्ठ नेतागण आदि के साथ होली पर गुलाल लगाकर , फूल होली खेली तथा आपसमें गले मिलकर आपस में होली की बधाई व शुभकामनाए दी।