Top Newsमध्य प्रदेश
अम्बाह मेले में विश्व प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर भजन संध्या का आयोजन 15 मार्च रात्रि 8 बजे होगा

अंबाह : अंबाह मैं आयोजित होने वाले जयश्वर महादेव मेला में सांस्कृतिक रंगमंच पर 15 मार्च बुधवार को रात्रि 8:00 बजे होगा । भारत सरकार से पुरस्कृत भोजपुरी, मैथिली और हिंदी की विश्व प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर अपने दोनों भाईयों के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी इस आयोजन में. उनके साथ उनके दो भाई तबला वादक ऋषभ ठाकुर और आयाची ठाकुर भी जुगलबंदी करेंगे. नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती अंजलि जिनेश जैन ने बताया है कि भजन संध्या का यह आयोजन खाटू नरेश श्याम बाबा के नाम समर्पित रहेगा ।श्रीमती अंजलि जिनेश जैन ने आमजन से कार्यक्रम में शामिल होकर भजन संध्या का आनंद लेने की अपील की है।