Top Newsमध्य प्रदेश

समाधिस्थ संत आचार्य सन्मति सागर जी महाराज का समाधि दिवस कल

सिविल अस्पताल में सुबह 7 बजे से फल वितरण किए जायेंगे

अम्बाह। चंबल अंचल के गौरव आचार्य सन्मति सागर जी महाराज ने 14 मार्च 2013 को शकरपुर (दिल्ली) में समाधिपूर्वक मरण कर इस नश्वर देह का त्याग किया था,पूज्य आचार्य श्री का जितना विशाल एवं अगाध व्यक्तित्व था, उनका कृतित्व उससे भी अधिक विशाल था| आचार्य श्री के कर-कमलों द्वारा अनेक भव्य जीवों ने जैनेश्वरी दीक्षा अंगीकार कर अपना जीवन धन्य किया जिनमें वर्तमान में अंबाह में विराजमान आर्यिका श्री सृष्टि भूषण माता जी भी शामिल हैं पूज्य आचार्य श्री के समाधि दिवस पर मंगलवार अंबाह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा पूर्व पार्षद अरुण जैन एवं सुनहरी लाल जैन ने बताया है कि इस अवसर पर नर सेवा नारायण सेवा के भाव से प्रातः काल परेड मंदिर पर सार्वजनिक भंडारे का आयोजन सुबह 8:00 बजे से होगा वही अस्पताल में फल वितरण सुबह सहित रात्रि काल में महाराज श्री की आरती का कार्यक्रम भी होगा श्री जैन ने सभी लोगों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close