Top Newsमध्य प्रदेश

*जेल में रहकर आपस में सभी भाईचारे से रहे बाहर निकलने के बाद लोगों की करें मदद :: राम कुमार गुप्ता

पोरसा,,,, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गांधीनगर सेवा केंद्र पोरसा के माध्यम से अंबाह उपजेल में रंग पंचमी का रंगारंग वा आध्यात्मिक ज्ञान सत्संग कार्यक्रम कैदी भाइयों को सुनाया गया साथ में सभी को तनाव से मुक्ति हेतु राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा दी गई मिठाई खिलाकर सभी बंदी भाइयों का मुंह मीठा कराया और ब्रम्हाकुमारी रेखा बहन ने बताया कि जिस प्रकार से हम हर त्यौहार पर मुख मीठा करते हैं उसी प्रकार से हमें मिठाई खाने के साथ-साथ अपनी भाषा भी मधुर मीठा बना लेनी चाहिए क्योंकि मधुर भाषा को सभी पसंद करते हैं और मधुर भाषा में बहुत ही स्नेह समाया हुआ होता है हमेशा लोगो को कम बोलो मीठा बोलो सच बोलो जिस प्रकार से हम होली में रंग लगाते हैं और रंग बिरंगे चेहरे दिखने लगते हैं उसी प्रकार से हम सब मिलकर परमात्मा के संग का रंग लगाएं क्योंकि कहते हैं जैसा करेंगे संग वैसा लगेगा रंग इसलिए परमात्मा को प्रतिदिन हमें 1 घंटे अवश्य याद करना चाहिए ताकि ईश्वर का हाथ और साथ सदा हम पर आशीर्वाद के रूप में बना रहे रंग पंचमी के दिन कैदी भाइयों के साथ खुशियां मनाई ब्रह्मा कुमारीज बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसमें सभी कैदी भाई बहुत खुश नजर आए साथ में भाई दूज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए रेखा बहन ने कहा सभी के प्रति हमें शुभ भावना रखनी चाहिए ताकि हम भी औरों से शुभ भावनाएं ले सके क्योंकि समय नाजुक है और समय को देखते हुए हम जैसे औरों के प्रति भावनाएं रखेंगे वैसी ही हमें मिलेंगी इसलिए जो दोगे वह मिलेगा जैसा कर्म हम करेंगे हमें देखकर और करेंगे हम बदलेंगे तो जग बदलेगा हम सुधरेंगे जग सुधरेगा सभी भाइयों ने प्रतिज्ञा की भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि हमें बुराइओ नशा का त्याग छोड़ देनी चाहिए बीड़ी सिगरेट गुटका शराब क्रोध लड़ाई झगड़ा यह सब चीज है हमारे शरीर को तो नुकसान पहुंचाती हैं साथ में हमें मानसिक रूप से भी डिप्रेशन पैदा कर देती हैं इसलिए सभी से निवेदन करते हुए कहा कि सभी आज प्रतिज्ञा करें कि आज से हम नशा करने वाली चीजों का त्याग करेंगे ताकि हमें जिस स्थान पर आज हम हैं उस स्थान पर हम फिर से ना आए और यहां से जाने के बाद किसी से ऐसे बोल ना बोले अपशब्द ना बोले कि किसी के हृदय में लग जाएं अंबाह जेल अधीक्षक रफीक हुसैन खान ने सभी बंदियों को संबोधित करते हुए होली त्यौहार की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं सभी कैदी भाइयों को बताया की हम सभी को भाईचारे की भावना से साथ रहना चाहिए जेल से बाहर जाने के बाद भी हमेशा सहयोग की भावना से कार्य करें ऐसा कोई कार्य न करें जिससे वापस जेल में आना पड़े कुमारी अवनि कुमारी भावना ने रंग पंचमी पर सभी को उमंग उत्साह दिलाया अपने नृत्य के माध्यम से बंदियों को जागरूक भी किया इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता पोरसा जेल अधीक्षक रफी हुसैन खान बीके रेखा बहन पूर्व महिला मोर्चा की अध्यक्ष लायंस क्लब अध्यक्ष वंदना गुप्ता भावना बहिन भाजपा झुग्गी झोपड़ी संयोजक पवन शर्मा सचिन गुप्ता अवनी गुप्ता विदित गुप्ता सूरज तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close