Top Newsमध्य प्रदेश
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिगम्बर जैन सोशल गुरुप फेडरेशन अम्बाह द्धारा समाज की महिला सक्ति का किया गया सम्मान

अम्बाह। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अंबाह ने जो समाजसेवा में अग्रणीय महिलाओं त्यागी वृत्ति महिलाओं और साधू संतों का आहार कराना, विहार कराना, जैसे कामों में आगे रहने वाली महिलाओं को फूल माला पहनाकर, गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया। सम्मानित की जाने वाली महिलाओं में श्रीमती शकुंतला देवी जैन, श्रीमती उषा जैन भंडारी, श्रीमती अंजलि जैन नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती रजनी जैन, अशोका देवी जैन, श्रीमती मिथलेश जैन, श्रीमती रजनी जैन परेड, श्रीमती रज्जो जैन आदि प्रमुख हैं। इस अवसर पर महेश चंद्र बिजली बाले, विजय जैन दोहली बाले,ओपी जैन,रोनी जैन, विकास जैन,अजय जैन बबलू, अमित टकसारी , नरेश चंद्र गुरु, उपेन्द्र जैन पटेल, सुशील जैन बूरे बाले, कपिल जैन मोटर्स बाले आदि लोग मौजूद रहे