Top Newsमध्य प्रदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना वह टकसाल है जहां भारत के भविष्य गढे जाते है–डॉ शशि बल्लभ शर्मा

दिनांक 6 मार्च 2023 को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किला अंबाह की रासेयो इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुरैना जिले के एनएसएस जिला संगठक डॉ शशि वल्लभ शर्मा जी विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास गुर्जर जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रासेयो संरक्षक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किला अंबाह के प्राचार्य श्री नरेंद्र अवस्थी जी ने की कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने रासेयो के प्रेरक पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की । उसके पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री शिवदत्त शर्मा ने सभी अतिथियों का रासेयो के दल नायकों से बारी बारी से माल्यार्पण कराते हुए स्वागत किया और द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया इसके बाद एनएसएस शिविरार्थियो ने शिविर में जो भी अनुभव किये उन्हें अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया उसके पश्चात डॉ शशि बल्लभ शर्मा ने रासेयो छात्र छात्राओं को अपना प्रेरक उद्बोधन दिया उन्होंने कहा कि रासेयो वह मंच है जहां पर सभी छात्र छात्राओं को सामाजिक समरसता की भावना का संदेश दिया जाता है यहां पर शिविर में सभी धर्म और जातियों के लोग एक साथ मिलकर के रहते हैं और एक साथ बैठकर भोजन करते हैं सभी का इंसानियत ही यहां धर्म होता है और यह ऊर्जावान और उत्साही स्वयंसेवक अपनी सेवा भावना से सभी का मन मोह लेते हैं अतः इनकी सेवा भावना एवं सामाजिक सौहार्द देख कर के हम कह सकते हैं कि राष्ट्रीय सेवा योजना वह टकसाल है जहां पर भारत के भविष्य गढे जाते हैं उसके पश्चात ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री गुर्जर साहब ने भी सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एन एस एस अनुशासन का पाठ पढ़ाती है एवं सर्वधर्म समभाव का संदेश देती है अंत में रासेयो संरक्षक श्री अवस्थी जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं एवं अतिथियों का आभार ज्ञापित किया इस अवसर पर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रासेयो इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूर्णिमा अग्रवाल जी श्रीमती रक्षा कमठान जी एवं पंकज भदोरिया जी किला विद्यालय गणक श्री विनोद शर्मा जी शिक्षक करण सिंह जैन हरिशंकर कुशवाह प्रभात पाठक मदन मोहन शर्मा ओपी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close