Top Newsमध्य प्रदेश

शहर एवं ब्लाक में आयोजित होंगे विशेष महिला नसबंदी निश्चित सेवा प्रदायगी शिविर,लाभ उठायें

ग्वालियर:-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि ग्वालियर जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कलेक्टर ग्वालियर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में जिला एवं ब्लॉक में विशेष महिला नसबंदी निश्चित प्रदायगी सेवा शिविर लगाए जा रहे हैं, आयोजित होने वाले विशेष निश्चित सेवा प्रदायगी हेतु महिला नसबंदी शिविर का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. हेमशंकर शर्मा ने विशेष महिला नसबंदी निश्चित सेवा प्रदायगी शिविरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2 मार्च 23 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार में ,3 मार्च 23 को शहरी क्षेत्र में जिला चिकित्सालय मुरार एवं प्रसूति गृह लक्ष्मीगंज में, 4 मार्च 23 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई में, 6 मार्च 23 को हस्तिनापुर ब्लाक का शिविर जिला चिकित्सालय मुरार में आयोजित किया जाएगा। नसबंदी शिविरों में अधिक से अधिक पात्र महिला हितग्राही लाभान्वित हों इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार बैनर, पैम्फलेट, माइकिंग द्वारा किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में एलडीसीएमआई एस, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, पीएचएम, सुपरवाइजर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , पुरुष, महिला सुपरवाइजर के द्वारा नसबंदी शिविरों का व्यापक प्रचार -प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाने वाली बैठकों, प्रशिक्षण, कार्यशाला, माता बैठक,सास बहू सम्मेलन आदि में भी नसबंदी शिविरों के बारे में जानकारी दी जा रही है। डॉ शर्मा ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क नसबंदी आपरेशन किये जाते हैं साथ ही नसबंदी आपरेशन कराने पर महिला हितग्राही को रुपए 2000/-एवं प्रेरक को रुपए 300/- की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला प्रशासन ग्वालियर द्वारा पात्र महिला हितग्राहियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन विशेष महिला नसबंदी निश्चित सेवा प्रदायगी शिविर का लाभ लेने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close