Top Newsमध्य प्रदेश
जनता की एकजुटता और संघर्ष ही मोदी और शिवराज सरकार को सबक सिखाएगा-बादल

जनता की एकजुटता और संघर्ष ही मोदी और शिवराज सरकार को सबक सिखाएगा-बादल
रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक जनता की आमदनी लगातार कम होती जा रही है, लेकिन हमारे देश के पूंजीपतियों की पूंजी लगातार बढ़ रही है, और ये पूजी गरीबो का निवाला छीनकर बढ रही है। गौतम अडानी के शेयर में 12 लाख करोड़ का पैसा शेयर बाजार में लगा है, इसलिये अगर अडानी डूबेगा तो आम जनता का पैसा डूबेगा, इसलिये हमारी मांग है कि अडानी को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिये। हमे अपने इतिहास से सीखना पड़ेगा जिन्होंने हमे संघर्ष करना सिखाया।
किसानों ने मोदी को अपने संघर्षो के दम पर मोदी सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर किया है। इसलिये ये सरकार अब जाति और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है।
ये मोदी सरकार सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर बांट ही नही रही बल्कि राज्यो को भी आपस मे लड़वाने का काम कर रही है। हमारा ग्वालियर हमेशा से शांति और सद्भाव का प्रतीक है तानसेन और मोहम्मद गोस से लेकर बाबा कपूर और कोटेश्वर मंदिर सब साथ हैं फिर भी कोई लड़ाई नही हुई, मगर ये संघी लोग इसी भाईचारे को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।
हम लोगों ने भी संघर्ष का ऐलान किया है और 5 अप्रैल 2023 को हम गाँव-गाँव और शहर-शहर जनता को जागृत करते हुए दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद करेंगे।
पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड जसविंदर सिंह ने कहा कि ये हमारे प्रदेश की विडंबना है कि ऊर्जा मंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कें बनवाने के लिये नंगे पैर पदयात्रा करनी पड़ रही है। बिजली की खपत लगातार कम होने के बावजूद भी बिजली के बिल गरीबों को करंट मार रही है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हर जगह ये कहते फिर रहे हैं कि हम 81 लाख लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं, लेकिन ये नही कह रहे हैं कि पहले जो राशन मिलता था उसमें भी कटौती कर अब मात्र 5 किलो राशन मिल रहा है, वो किसके जेब मे जा रहा है, आज शिक्षा और रोजगार पर भी सरकार मौन है, जनता असली मुद्दों पर न बोले इसके लिये जनता को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। हमे जनता के बुनियादी मुद्दों को उठाते हुए जनता को संगठित कर संघर्ष को तेज करने की आवश्यकता है।
सभा को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य व जिला सचिव रामविलास गोस्वामी, पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य अखिलेश यादव, प्रीति सिंह, रामबाबू जाटव, ग्वालियर नगर सचिव श्रीकृष्ण बघेल, यूसुफ अब्बास ने अपनी बात रखी।
सभा की अध्यक्षता कॉमरेड कांतिप्रसाद राठौर ने की, संचालन मोहन सिंह पटेल ने किया।