Top Newsदेशमध्य प्रदेशव्यापार
ई-फार्मेसी के चलते प्रदेश के रिटेल केमिस्टो का व्यापार बुरी तरह प्रभावित: कैट

मध्यप्रदेश में ई-फार्मेसी का व्यापार जिस तरह हो रहा है और ऑनलाइन फार्मेसी द्वारा ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक कानून की लगातार अवहेलना करते हुये बडी विदेशी और देशी कार्पोरेट कंपनियां ई-फ़ार्मेसीव्यापार में काम कर रही है उससे मध्यप्रदेश के खुदरा केमिस्टों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस संबंध में प्रदेश स्वास्थ मंत्री डॉ.प्रभूराम चौधरी से मिलकर इस पर गंभीर निर्णय लेने की बात की है। ताकि सरकार स्थानीय केमिस्टों को तकलीफ से बाहर निकाले और जो रोजगार दे रहे हैं उन्हें संरक्षित करे ।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, संयुक्त अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, मीडिया प्रभारी धमेन्द्र शर्मा ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर भी कैट ने केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ.मनसुख मांडवीय से इस महत्वपूर्ण मुददे को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लाकर अनुरोध किया है की इस पर रोक लगाई जाये । गत दिनों केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री से कैट प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की जिसमें कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन शामिल थे।
कैट पदाधिकारियों ने बताया कि यह ऑनलाइन कंपनियां उपभोक्ता विरोधी गतिविधियेां में लिप्त होने के कारण उपभोक्ताओं के जीवन और स्वास्थ दोनों को खतरे में डाल रही है। कैट मध्यप्रदेश सम्पूर्ण आंकडों को एकत्रित करके प्रदेश के केमिस्ट एसोसियेशनों को साथ लेकर मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश के स्वस्थ मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी जी से मुलाकात करेंगे। साथ ही कैट दिल्ली का प्रतिनिधि मण्डल केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री एवं वाणिज्य मत्री से मुलाकात कर देश में ई-फार्मेसी के नियम और कानून का स्पष्ट उल्लेख करने की चर्चा करेगा।
कैट की नेशनल गवर्निंग काउसिल के सदस्य एवं चेम्बर आफ कामर्स भोपाल के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता इन्दौर, सेन्ट्रल जोन चेयरमैन मुकेश अग्रवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री गोविन्ददास आसाटी, प्रदेश महामत्री रवि गुप्ता, कपिल मलैया, रवि तलरेजा, राजेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप गोधा पवन मलिक ने प्रदेश सरकार से अपील की है कि ऑललाइन फार्मेसी कंपनियों को प्रदेश में व्यापार करने के लिये सरकार गाइड लाइन बनाये और उसके अनुसार यह व्यापार हो ताकि हमारे प्रदेश के खुदरा केमिस्टो को बचाया जा सके।