Top Newsमध्य प्रदेश

विपक्ष ने बढ़ती मंहगाई को लेकर किया हंगामा,सदन की कार्यवाही हुई स्थगित

खबर हर पल से पंकज जैन की रिपोर्ट

अम्बाह/मुरैना। स्पीकर ने जैसे ही संसदीय कार्यवाही की शुरूआत के आदेश दिए और मंत्री अपने -अपने विभागों की जानकारी देने उठे तभी विपक्ष ने एक सुर में विरोध करना शुरू कर दिया और इस बीच सदन में इतना शोर शराबा और हंगामा हुआ कि स्पीकर को सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करनी पड़ी। यह नजारा वास्तविक विधानसभा या संसद का नहीं बल्कि शुक्रवार को अम्बाह में लगी जिला स्तरीय आसपड़ोस युवा संसद का था। जिसमें एक ओर छात्र युवा विपक्ष के रूप में दूसरी ओर प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, युवा कार्य एवं खेल मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्री से लेकर पूरे मंत्री मण्डल का कुनबा बैठा था।
युवा संसद का आयोजन भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र मुरैना द्वारा उन्नति पब्लिक स्कूल चिरपुरा रोड़ अम्बाह के सभागार में किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र.जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह सिसौदिया थे। अध्यक्षता अम्बाह महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.रक्षा कम्ठान ने की। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक राकेश सिंह तोमर, विद्यालय संचालक मनीष शर्मा, शिक्षक हरिओम शर्मा, राजकुमार तोमर, विजय शर्मा,अम्बाह -पोरसा के एनवाइवी बृजमोहन शर्मा और मुनेन्द्र सिंह तोमर मौजूद थे।
युवा संसद के दौरान छात्र/युवाओं ने स्पीकर, प्रधानमंत्री,मंत्रिमंडल एवं विपक्ष की भूमिका का जीवंत मंचन कर संसदीय प्रक्रिया के शून्यकाल, प्रश्नकाल आदि का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया। आज के युवा संसद की थीम जी -20 थी। जिसके अनुरूप “वसुधैव कुटुंबकम” अर्थात एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के अंतर्गत पक्ष -विपक्ष के बीच राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर तीखी नोंकझोंक हुई । युवा संसद में अम्बाह पोरसा तहसीलों के क्षेत्रांकन के वितरण में विसंगति, चम्बल रेत उत्खनन, अम्बाह -पोरसा में स्टेडियम का अभाव,जल निकासी एवं खराब सड़कों,हास्पीटल में उपकरणों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं अम्बाह तहसील मुख्यालय से सटे गांव चिरपुरा में शासकीय विद्यालय का न होने के मुद्दे छाए रहे।
स्पीकर की भूमिका रमन सिंह तोमर ने निभाई।प्रधानमंत्री- सचिन शर्मा, खेल मंत्री -अंशु त्यागी , शिक्षा मंत्री -पीयूष शर्मा, महिला बाल विकास मंत्री -राधा तोमर, स्वास्थ्य मंत्री -स्वाति तोमर, कृषि मंत्री -अनुज तोमर, परिवहन मंत्री -शिवानी ओझा,आवास एवं ग्रामीण विकास मंत्री-निर्मलता ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close