Top Newsमध्य प्रदेशशिक्षा
भारत में जन्म लेना सौभाग्य की बात है —डॉ.मेहरा

अंबाह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC ) के तत्वाधान में अतिथि व्याख्यान श्रंखला में आज दिनांक 9 फरवरी 2023, गुरुवार को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राजेश लाल मेहरा जी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती वंदन एवं पूजन के द्वारा हुआ तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिवराज सिंह तोमर द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश लाल मेहरा, डॉ. (श्रीमती) माधवी यादव मेहरा तथा डॉ शैलेंद्र सिंह तोमर, वरिष्ठ प्राध्यापक, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ग्वालियर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तोमर ने आज के इस क्षण को गौरवमई बताते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर विराजमान अतिथि का आगमन इस महाविद्यालय में हुआ। यह विद्यार्थियों के लिए एवम महाविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है कि आज हम सब उनके उद्बोधन का प्रत्यक्ष लाभ ले पा रहे हैं। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ.मेहरा जी ने अपने उद्बोधन में बोलते हुए महाविद्यालय परिसर, वातावरण एवं विद्यार्थियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इस छोटे से कस्बे में महाविद्यालय का इस तरीके से संचालित होने को गौरवपूर्ण बताया। अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को छात्र जीवन में नैतिक मूल्यों का योगदान एवं शिक्षा में मानवीय मूल्यों विषय पर विस्तार से बताया। विद्यार्थियों के लिए पुस्तकों के महत्व को बताते हुए समझाया की पुस्तकें देव तुल्य हैं इसीलिए महाविद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। लोक सेवा आयोग के प्रति सकारात्मक दृष्टि रखने की आवश्यकता को बताया तथा विद्यार्थियों को भ्रम एवं अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में माननीय अतिथियों का आभार प्रदर्शन आइक्यूएसी प्रभारी डॉ वीके जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कमल भारद्वाज जी द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी इस व्याख्यान में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर विश्वास में लेकर श्री दिवाकर शर्मा सहित समस्त शैक्षणिक एवं शैक्षणिक सदस्य उपस्थित रहे।