Top Newsमध्य प्रदेश
अबैध शराब माफिया के विरूद्ध शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही

शिवपुरी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अबैध शराब माफिया के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, इसी क्रम में आज दिनांक 09.02.2023 को थाना प्रभारी बामौरकलां उनि0 पुनीत वाजपेई के नेतृत्व में का0उनि0 रंगलाल मेर, प्रआर0 15 रघुवीर सिंह पाल, आर0 568 सुनील योगी, आर0 598 अर्जुन जाट, आर0 584 गोरे जादोन, आर0चा0 1029 मोहित शर्मा द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर से ग्राम पिपरा में आरोपी सौरभ बुन्देला के खेत के पास नाले से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब एक नीले रंग के ड्रम में 80 लीटर कीमती 8000 रूपये की जप्त की गई है। एवं मौके पर से 12 ड्रम गुड लाहन नष्ट किया व मौके पर भट्टी नष्ट की गई जिसकी कीमत 20000 रूपये होगी। आरोपी सौरभ बुन्देला निवासी पिपरा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामौरकलां उनि0 पुनीत वाजपेई, का0उनि0 रंगलाल मेर, प्रआर0 15 रघुवीर सिंह पाल, आर0 568 सुनील योगी, आर0 598 अर्जुन जाट, आर0 584 गोरे जादोन, आर0चा0 1029 मोहित शर्मा के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
खनियांधाना से संवाददाता अजय शर्मा