Top Newsमध्य प्रदेश

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर महात्मा बालक दास कैरियर प्वाइंट अकैडमी अम्बाह द्वारा संपन्न हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

अम्बाह। 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में सर्वप्रथम झंडा वंदन एवं राष्ट्रगान हुआ इसमें मुख्य अतिथि भूतपूर्व कैप्टन श्री जसवंत सिंह तोमर जी ने बताया स्वतंत्रता हमें अनेक शहीदों के बलिदान के उपरांत प्राप्त हुई है,26 जनवरी 1950 को पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया इसी दिन से हमें ब्रिटिश शासन से पूर्ण आजादी मिल मिली! विद्यालय के संचालक श्री कुमर सिंह तोमर द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को भारतीय संविधान के द्वारा प्रदान किए गये मौलिक कर्तव्य एवं मौलिक अधिकार के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष श्री आर एस राठौर ने देशभक्ति से जुड़े अनेक रोचक तथ्यों पर प्रकाश डाला इसके उपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा बीते दिन युवा दिवस के अंतर्गत प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी एवं मेडल वितरित किए गए इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री राधेश्याम तोमर, रामसेवक राठौर, पुष्पेंद्र प्रजापति, अनीश तोमर, श्रीमती नीलम तोमर, श्रीमती भारती तोमर, मोहिनी तोमर, शिवानी तोमर एवं प्रियंका तोमर उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close