Top Newsमध्य प्रदेश

ऐतिहासिक होगा ज्ञानतीर्थ पंचकल्याणक महोत्सव ! पुष्पक विमान से होगी पुष्प वर्षा । तैयारियां अंतिम चरम में ।

मुरेना (मनोज नायक) श्री ज्ञानतीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर पर होने जा रहे 06 दिवसीय श्री पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक योगेश जैन (खतौली बाले) सूर्यनगर दिल्ली ने जानकारी देते हुए बताया कि परम पूज्य सराकोद्धारक समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं प्रेरणा से मुरेना नगर के नजदीक ए.बी.रोड (धौलपर-आगरा) हाइवे पर एक विशाल एवं भव्य जैन तीर्थ का नव निर्माण किया गया है । इस भव्य जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु छः दिवसीय श्री आदिनाथ मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं विश्व शांति महायज्ञ महोत्सव का आयोजन 01 फरवरी से 06 फरवरी तक होने जा रहा है । प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ निर्विघ्न एवं सानन्द सम्पन्न कराने के पावन उद्देश्य के साथ पूज्य षष्ट पट्टाचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज एवं पंचम पट्टाचार्य विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या स्वस्तिधाम प्रणेत्री गुरुमां गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी का मंगल आगमन ज्ञानतीर्थ क्षेत्र पर हो चुका है । अतिशीघ्र ही आचार्य श्री विनीतसागर जी महाराज, गणिनी आर्यिका लक्ष्मीभूषण माताजी, सृष्टिभूषण माताजी, आर्षमति माताजी सहित लगभग 50 साधु-साध्वियों का आगमन ज्ञानतीर्थ पर होने जा रहा है । श्री पंचकल्याणक महोत्सव की समस्त धार्मिक क्रियाएं एवं अनुष्ठान प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी श्री जयकुमार “निशांत” टीकमगढ़ एवं ब्र. नितिन जैन भैयाजी खुरई के निर्देशन में सम्पन्न होंगी ।
श्री जिनविम्ब प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का मुख्य आयोजन छः दिवसीय होगा । प्रथम दिवस 01 फरवरी को ध्वजारोहण के साथ घटयात्रा का विशाल एवं भव्य चल समारोह निकलेगा । 02 फरवरी को गर्भ कल्याणक की क्रियाएं होगी । 03 फरवरी को जन्म कल्याणक के दिन आदिकुमार का जन्म होगा । जन्माभिषेक के अवसर पर सौधर्म इंद्र बालक आदिकुमार को जलाभिषेक के लिए पांडुक शिला पर ले जाएंगे । पांडुक शिला पर 1008 कलशों से इन्द्रों द्वारा कलशाभिषेक किया जाएगा । बालक आदिकुमार के विशाल एवं भव्य जुलूस में पुष्पक विमान से पुष्प वर्षा होगी साथ ही हाथी, घोड़े, बग्घी, चार रथ, ढोल, तांसे सहित आगरा, ग्वालियर, धौलपुर, मुरेना के 5 बैंड रहेंगे । 04 फरवरी को तप कल्याणक के वाद रात्रि को मनोज शर्मा एन्ड पार्टी दिल्ली द्वारा नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया जाएगा । 05 फरवरी को ज्ञान कल्याणक की क्रियाएं होंगी । रात्रि को सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री रूपेश जैन एन्ड पार्टी का कार्यक्रम होगा । अंतिम दिन 06 फरवरी को आदिकुमार को मोक्ष प्राप्त होगा ।
इस विशाल एवं भव्य आयोजन में मूलनायक भगवान आदिनाथ सहित लगभग 24 मूर्तियों एवं त्रिकाल चौबीसी के चरण चिन्हों की प्राण प्रतिष्ठा होगी आयोजन में सम्पूर्ण भारतवर्ष से लाखों की संख्या में गुरुभक्तों के सम्मिलित होने की संभावना है । इसी बात को मद्देनजर रखते हुए बड़े जोरशोर से तैयारियां प्रारंभ करदी गई हैं । आगन्तुक साधर्मी बन्धुओं के आवास हेतु शहर की तमाम धर्मशालाएं और होटलों को आरक्षित करा लिया गया है । आवास सहित सभी के नास्ता भोजनादि की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
आयोजन स्थल श्री ज्ञानतीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर को अयोध्या नगरी का नाम दिया गया है । अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है । आयोजन स्थल पर महावीरा टेंट्स इंडिया प्रा. लिमिटेड दिल्ली द्वारा निर्मित जर्मन हैंगर 125×300 फीट का विशाल पांडाल एवं 80×100 फीट की भव्य मंच तैयार की जा रही है । आने बाले अथितियों के लिए 100×150 फीट की अस्थाई भोजन शाला बनाई जा रही है । भोजन तैयार करने के लिए दिल्ली से कैटर्स की टीम आ रही है । आयोजन स्थल पर अस्थाई दुकानों को सजाकर बाजार का रूप दिया जा रहा है ।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मुरेना नगर में इस तरह का भव्य आयोजन पहिलीवार होने जा रहा है जिसमें जर्मन हैंगर की पंडाल बनाई जा रही है । इस ऐतिहासिक आयोजन में सम्पूर्ण भारतवर्ष से 50 हजार से अधिक गुरुभक्त साधर्मी बन्धुओं के सम्मिलित होने की संभावना जताई जा रही है । इसी हिसाव से आयोजन समिति सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है ।
उक्त महोत्सव के प्रचार प्रसार हेतु ज्ञानतीर्थ पर विराजमान ब्रह्र्मचारिणी बहिन अनीता दीदी, मंजुला दीदी, ललिता दीदी विभन्न शैलियों में जाकर लोगों को प्रेरित कर रहीं हैं ।युवा कार्यकर्ताओं की टीम विभिन्न शैलियों में घर घर जाकर साधर्मी बन्धुओं को जन्माभिषेक कलश वितरित कर रहीं हैं एवं कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होने बावत आमंत्रित कर रही है ।
आयोजन समिति के मुख्य संयोजक श्री योगेश जैन (खतौली वाले), आनन्द जैन (खैकड़ा वाले), सतीश जैन (प्रीति होजरी), राकेश जैन आजाद नगर, जिनेन्द्र जैन गांधी नगर, आशीष जैन विकासनगर, राजेश जैन (हलुआ वाले), महेशचंद ठेकेदार एवं अन्य गुरुभक्तों के साथ सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close