Top Newsमध्य प्रदेश

व्यक्ति को धन प्राप्ति होने पर भी शरीर रोगों से भरा हुआ है-:गणिनी आर्यिकाश्री

300 जेलवंदियो के लिए गर्म इनर गणिनी आर्यिकाश्री के आर्शीवाद से वितरण किए

ग्वालियर-: पूरी दुनिया धन की प्राप्ति में सुख की प्राप्ति का भ्रम में जी रही है। धन प्राप्ति होने पर भी शरीर रोगों से भरा हुआ है तो उसे मिला धन कोई काम का नहीं है। गरीब व्यक्ति सूखी रोटी खाता है कारण कि उसे घी नहीं मिलता, जबकि अमीर व्यक्ति सूखी रोटी खाता है उसके पास धन होने के बावजूद उसका शरीर रोगों से घिरा होता है। व्यक्ति जब कोई वस्तु खरीदने बाहर जाता है तो उसकी परख करता है। २० रुपए का मटका खरीदते समय भी व्यक्ति उसे ठोक बजा कर देखता है। सभी वस्तुओं में परीक्षा करने वाला व्यक्ति सुख की परीक्षा करने की भूल कर बैठता है। सुख के विषय में हरेक व्यक्ति की अलग मान्यता होती है। धनहीन को धन की प्राप्ति में सुख लगता है। तो रोगी को आरोग्य में सुख लगता है, हर व्यक्ति के अंतर्मन में एक ही इच्छा है मुझे सुख मिले और मेरा सुख दूर हो। यह विचार गणिनी आर्यिकाश्री आर्ष मति माताजी ने आज मंगलवार को उपनगर लोहामंडी स्थित दिगंबर लाला गोकुलचंद जैन मंदिर में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

गणिनी आर्यिकाश्री ने कहा कि जीवन में जितनी शक्ति, संपत्ति धन प्राप्त हो जाए थोड़ी देर तक की ही है। जीवन दीप बूझने के बाद आरोग्य, सत्ता, संपत्ति, सब व्यर्थ चला जाता है। अगले जन्म में कुछ भी साथ नहीं जाता। जीवन में धनवान लोग बहुत हुए लेकिन वह सब कुछ छोड़ कर कहां चले गए पता नहीं। सच्ची कमाई धर्म की है, पैसों की कमाई तो इस जन्म में ही रहती है लेकिन धर्म की कमाई कई जन्मों तक चलती है। धन पाने की कामना करने वाला मंदिर जाकर भी धन की कामना करता है। वास्तव में जिस धन को पाने की हम कामना करते हैं वह धन तो तीर्थंकर परमात्मा के पास पहले से ही था, फिर भी आत्मिक सुख को पाने के लिए उन्होंने सर्वस्व संपत्ति को त्याग दिया। शाश्वत सुख की चाह में हमारे जीवन का लक्ष्य परमात्मा के धर्म की आराधना में ही होना चाहिए।

300 जेलवंदियो को गर्म इनर मंदिर समिति ने वितरण करे

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि गणिनी आर्यिकाश्री आर्षमति माताजी मंगल आशीर्वाद से ग्वालियर केंद्रीय सेंट्रल जेल के 300 जेलवंदियो को सर्दी से बचने के लिए गर्म इनर वितरण मंदिर समिति के अध्यक्ष पदमचंद जैन, मनीष जैन, राहुल जैन, सतीश जैन, दिविज जैन, कमल बहादुर, सहित सेंट्रल जेल के अधीक्षक विदित सखैया, उप अधीक्षक एसके शर्मा, सहायक अधीक्षक नीरज यादव व विपिन दंडोतिया के मौजूदगी में विरतण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close